राज्यसभा सांसद श्रीमती द्विवेदी ने देव फीलिंग स्टेशन का फीता काट कर किया शुभारंभ

मुंगराबादशाहपुर, जौनपुर। देव फिलिग स्टेशन पेट्रोल पंप के खुलने से मुंगरा बादशाहपुर क्षेत्र की जनता को इसका लाभ मिलेगा। ये बाते बतौर मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद श्रीमती सीमा द्विवेदी ने मुगरडीह के सुजानगंज बाईपास मार्ग पर स्थित नवनिर्मित देव फीलिंग स्टेशन का फीता काटकर शुभारंभ के दौरान कही।


उन्होंने आगे कहा कि इसके खुलने से क्षेत्र की जनता के साथ ही खासतौर पर सुजानगंज बाईपास सहित नई बाजार वालो को इसका बहुत फायदा होगा। अब उन्हें अपने पास ही पेट्रोल डीजल आदि मिल जायेगा। आगे उन्होंने कहा कि यह केंद्र व प्रदेश सरकार का देश का तेजी से विकास करने का नतीजा है। इसके खुलने से जहा कुछ लोगो को रोजगार मिलेगा वही नजदीक में रहने वाले किसानों को भी अपने पास में ही पेट्रोल आदि सुलभ रहेगा। आगे उन्होंने कहा कि इसके साथ ही भाजपा सरकार द्वारा अनेक विकास कार्य भी कराए जा रहे हैं जिसके चलते लोगो को रोजगार भी मिल रहा है। इस मौके पर बतौर विशिष्ट अतिथि भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन के सहायक विक्री प्रबंधक अजय कोडा ने कहाकि इसके खुलने से यहां के लोगों को अपने पास ही पेट्रोल डीजल आदि मिल जायेगा। ग्राहकों की संतुष्टि ही हमारा ध्येय है। कंपनी शुद्धता और सही नाप लोगो को मुहैया कराने में विश्वास रखती है। इस दौरान पेट्रोल पंप मालिक के पिता प 0 भागवत प्रसाद त्रिपाठी ने बताया कि इस पंप पर 24 घंटे पेट्रोल डीजल लोगो के लिए सुलभ रहेगा। पेट्रोल पंप मालिक प 0 रवींद्र प्रसाद त्रिपाठी ने संयुक्त रूप से बताया कि हमारे पेट्रोल पंप पर 24 घंटे शुद्ध और सही नाप के साथ पेट्रोल डीजल लोगो को मिलेगा। इसी के साथ ही उन्होंने बताया कि मोबिल से लेकर अन्य सुविधाएं भी लोगो को सुलभ रहेगा। इसके पूर्व पेट्रोल पंप मालिक प 0 रविंद्र प्रसाद त्रिपाठी द्वारा मुख्य अतिथि का माल्यार्पण कर भव्य स्वागत किया गया। पंप का उद्घाटन भगवान का पूजन अर्चन कर नारियल फोड़ कर किया गया। इस मौके पर सर्वेश त्रिपाठी "देव", नगरपालिका अध्यक्ष शिवगोविंद साहू, डा 0 शिव कुमार मिश्रा, बजरंग महिला डिग्री कॉलेज के प्रबंधक घनश्याम मिश्र, शेर बहादुर सिंह, कृष्ण प्रताप सिंह, अनुपम तिवारी, पूर्व चेयरमैन कपिल मुनि, दीपक शुक्ल, प्रभात शुक्ल, प्रकाश शुक्ल, सर्व त्रिपाठी, पिंटू सिंह , चंचल मिश्रा, आदि लोग बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

Related

डाक्टर 4234210156758542842

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item