आभूषण व्यवसाई से मारपीट के मामले प्रधान समेत आधा दर्जन पर एफआईआर

जौनपुर। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के मल्हनी बाजार में रविवार की रात 10 बजे आभूषण की दुकान में घुसकर बदमाशों ने मारपीट तोड़फोड़ लूटपाट किया था। जिस पर पुलिस ने आधा दर्जन के आरोपियो के खिलाफ  नामजद एफआईआर दर्ज किया है। पुलिस की कार्यशैली को लेकर बाजार वासियों में व दुकानदारों में काफी आक्रोश व्याप्त है ।

मल्हनी बाजार में दुर्गेश अग्रहरि की आभूषण की दुकान है। रविवार की रात करीब 10 बजे एक दर्जन बदमाश धारदार हथियार, राड, हाकी लाठी डंडे लेकर दुकान में घुस गए और वहा मौजूद परिवार को गाली देते हुए पिटाई शुरू कर दिया। इस दौरान दुकान में जमकर तोड़फोड़ की, दुकान में रखे सामानों को सड़क पर फेंक दिया ।आभूषण की दुकान से जाते समय बदमाशो ने सामान व गहने भी लूट कर ले गए।  करीब आधे घंटे तक बदमाशों ने इस घटना को अंजाम दिया और पास के चौराहे पर बैठी पुलिस अनजान बनी रही। पीड़ित दुर्गेश अग्रहरि के तहरीर पर पुलिस ने प्रधान समेत छह लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया है। जिसमें राजाराम जायसवाल, राधेश्याम जयसवाल, घनश्याम, रजत जयसवाल , श्रीराम, बब्बल शाह का नाम शामिल है और पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है ।पीड़ित दुर्गेश का कहना है कि आरोपी काफी  मनबढ़ किस्म के बदमाश हैं और पहले भी कई बार घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं  । आशंका जताई है कि भविष्य में भी मेरे परिवार पर यह दोबारा जानलेवा हमला कर सकते हैं।

Related

जौनपुर 1267265523937276689

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item