जौनपुर-भदोही मार्ग पर चलना हुआ दूभर

 

जौनपुर। किसी भी राज्य के कुशल शासन की मुख्य उपलब्धियों में बिजली, पानी, सड़क, चिकित्सा एवं शिक्षा आम नागरिकों को उपलब्ध कराना महत्वपूर्ण कार्य होता है। गड्ढा मुक्त सड़कें जहां यातायात को सुगम बनाती हैं। वहीं दुर्घटना के आसार भी कम करती हैं। विगत एक दशक से भी ज्यादा अरसे से जौनपुर से भदोही तक के मार्ग की दुर्दशा पर आम नागरिक आंसू बहा रहा है। शासन—प्रशासन तथा जनप्रतिनिधियों की घोर उपेक्षा के शिकार इस मार्ग पर चलने वाले खून के आंसू रो रहे हैं तथा भ्रष्ट व्यवस्था को कोसते दिखाई पड़ते हैं। वाहनों के आवागमन से सड़क पर उड़ते हुए धूल भरी आंधी से जनजीवन त्रस्त है एवं दमा की मरीज बन रही है। रोड टैक्स अदा करके बदहाल सड़क पर चलना जैसे आम आदमी की नियति बन गई है। लाखों की लागत के मालवाहक तथा यात्री वाहन इन गड्ढों से गुजरते हुए टायर से लेकर कमानी तक टूटने का नुकसान उठाने को मजबूर है। जमालपुर-रामपुर के बीच में स्थित प्लांट इस मार्ग के चौड़ीकरण होने का संकेत तो दे रहा है किंतु मुख्य मार्ग के गड्ढे क्यों नहीं दूर किए जा रहे हैं, यह चिंता का विषय है। इस भीषण समस्या से निजात दिलाने के लिए अपनी कुंभकरणीय नींद से जिम्मेदार कब जगते हैं, यह समय को प्रतीक्षा है।

Related

डाक्टर 2922524091110116985

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item