चालक सहित अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर कुएं में गिरी, मचा हड़कम्प

मड़ियाहूं (जौनपुर) स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के नेवादा द्वितीय गांव में सोमवार की सुबह ईंट उतारते समय ट्रैक्टर के अनियंत्रित हो जाने से ट्रैक्टर, चालक सहित बगल के ही कुएं में गिर गया। कुएं में डूबने से चालक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि उस पर बैठे दूसरे किशोर को जो कि घायल हो गया था निकाल कर उपचार हेतु अस्पताल भेज दिया गया। 

उक्त घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ट्रैक्टर व चालक के शव को को निकलवाने में लगी रही किंतु शाम तक ट्रैक्टर व चालक के शव को निकाला नहीं जा सका। प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त गांव निवासी दंतू चौहान के खेत में दो दिन पहले समर्सिबल की बोरिंग हुई थी जिसका चबूतरा बनाने के लिए ट्रैक्टर से ईट मंगाया गया था। ट्रैक्टर को गांव का ही मोनू बेनवंशी उर्फ कल्लू पुत्र बलवंत बेनवंशी 18 वर्ष चला रहा था वह खेत में जैसे ही ईट उतारना चाहा कि गलती से पिछला गियर लग गया और ट्रैक्टर पीछे की तरफ स्थित कुएं में जा गिरी। जिससे ट्रैक्टर व चालक दोनों 30 फीट गहरे कुएं में गिर गए। इस दौरान ट्रैक्टर पर बैठा अंकित गौतम भी कुएं में गिर कर घायल हो गया था जिसे ग्रामीणों ने किसी तरह बचा लिया और इलाज के लिए चिकित्सालय भेजा दिया। उक्त घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक ओम नारायण सिंह ने जेसीबी मंगवा कर ट्रैक्टर निकलवाना चाहा परंतु सफलता नहीं मिली। शाम को जौनपुर से क्रेन मंगवा कर ट्रैक्टर व शव को निकालने का प्रयास किया जा रहा है। मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जुटी रही।

Related

डाक्टर 739478658683709925

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item