बड़ी धांधली, इस बार मृतकों का भी निर्वाचक नामावली में है नाम

 

जौनपुर। नगर निकाय चुनाव में बड़ी धांधली की बात प्रकाश में आई है। मामला जनपद के वार्ड नंबर 30 जोगियापुर, ओलंदगंज का है।जोगियापुर निवासी मुकेश निषाद एडवोकेट एवं मोहल्ले के अन्य लोगों ने मुख्यमंत्री, जिलाधिकारी,मुख्य निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम को प्रार्थना पत्र देकर धांधली के संबंध में कार्यवाही की मांग किया है।

प्रार्थना पत्र दिया गया कि नगर निकाय चुनाव 2022 में जोगियापुर वार्ड के निर्वाचक नामावली में बहुत से ऐसे लोगों का नाम है जिनकी पहले मृत्यु हो चुकी है। बहुत सी ऐसी लड़कियों का भी नाम है जिनकी शादी वर्षों पहले हो चुकी है।उनका नाम उनके ससुराल के निर्वाचक नामावली में भी है। इसके अलावा मोहल्ले के निषाद समुदाय के 15 से 20 फीसद लोगों का नाम निर्वाचक नामावली में नहीं है। आवेदक एवं अन्य लोगों का कहना है कि यह सब जालसाजी व हेराफेरी एक सोची समझी साजिश के तहत की गई है। निर्वाचन कार्यालय के लोगों, सुपरवाइजर व बीएलओ पर धांधली का आरोप लगाया गया है। जब सुपरवाइजर व बीएलओ से शिकायत की गई तो उन्होंने कहा कि हमारी जिम्मेदारी नहीं है यह सब जिलाधिकारी व डीएम के क्षेत्राधिकार की बात है। जब जिलाधिकारी व एसडीएम को शिकायत की गई तो वहां भी कोई सुनवाई नहीं हुई। कार्रवाई के लिए मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश व मुख्यमंत्री को शिकायती प्रार्थना पत्र भेजा गया।

Related

डाक्टर 2747664912130731031

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item