प्रदेशीय सब-जूनियर बालिका हैण्डबाल प्रतियोगिता में 50 टीमो ने लिया भाग

 

जौनपुर । खेल निदेशालय उ०प्र० एवं उ०प्र० हैण्डबाल संघ के समन्वय से जिला खेल कार्यालय, इन्दिरा गांधी स्पोर्टस स्टेडियम सिद्दीकपुर, जौनपुर में 28 से 31 दिसम्बर, 2022 तक प्रदेशीय सब-जूनियर बालिका हैण्डबाल प्रतियोगिता एवं प्रदेशीय महिला वॉलीबालऔर खो-खो प्रतियोगिता में उ0प्र0 के समस्त मण्डलों की लगभग कुल 50 टीमों ने प्रतिभाग किया। 

  आज खेले गये हैण्डबाल मैच का विवरण इस प्रकार है- पहला मैच कानपुर मण्डल बनाम अलीगढ़ मण्डल के मध्य खेला गया जिसमें अलीगढ़ की टीम ने 11-08 से कानपुर को पराजित किया।    दूसरा मैच मिर्जापुर मण्डल और वाराणसी मण्डल के मध्य हुआ जिसमें वाराणसी ने 11-02 से मिर्जापुर को पराजित किया। 

  तीसरा मैच में लखनऊ मण्डल ने 17-05 से आगरा मण्डल को पराजित किया। चौथा मैच गोरखपुर मण्डल बनाम अयोध्या मण्डल के मध्य हुआ जिसमें अयोध्या मण्डल की टीम 15-07 से गोरखपुर मण्डल को पराजित किया। पांचवा मैच देवीपाटन मण्डल बनाम झाँसी मण्डल के मध्य हुआ जिसमें झाँसी की टीम ने देवीपाटन मण्डल को 10-01 से पराजित किया। छठा मैच बस्ती मण्डल बनाम मेरठ मण्डल के मध्य हुआ जिसमें बस्ती की टीम ने मेरठ मण्डल को 15-00 से पराजित किया। सातवां मैच गोरखपुर मण्डल बनाम कानपुर मण्डल के मध्य हुआ जिसमें गोरखपुर की टीम ने कानपुर मण्डल को 10-02 से पराजित किया। आठवां मैच अयोध्या मण्डल बनाम अलीगढ़ मण्डल के मध्य हुआ जिसमें अयोध्या की टीम ने अलीगढ़ मण्डल को 20-06 से पराजित किया। नौवां मैच सहारनपुर मण्डल बनाम मुरादाबाद मण्डल के मध्य हुआ जिसमें मुरादाबाद की टीम ने सहारनपुर मण्डल को 06-04 से पराजित किया। 

    वॉलीबाल मैच का विवरण इस प्रकार है- पहला क्वार्टर फाइनल मैच प्रयागराज मण्डल व लखनऊ मण्डल के मध्य खेला गया जिसमें सीधे सेट में लखनऊ की टीम ने प्रयागराज को पराजित किया। दूसरा क्वार्टर फाइनल मैच बस्ती मण्डल व बांदा मण्डल के मध्य खेला गया जिसमें बस्ती की टीम सीधे सेट में विजयी रही। तीसरा क्वार्टर फाइनल मैच आगरा मण्डल व वाराणसी मण्डल के मध्य खेला गया जिसमें वाराणसी की टीम सीधे सेट में मैच अपने पक्ष में किया। चौथा क्वार्टर फाइनल मैच कानपुर मण्डल व गोरखपुर मण्डल के मध्य हुआ जिसमें गोरखपुर की टीम ने सीधे सेट में कानपुर की टीम को पराजित किया। महिला वॉलीबाल प्रतियोगिता में लखनऊ, वाराणसी, गोरखपुर एवं बस्ती मण्डल की टीम ने सेमीफाइनल में प्रवेश किया। प्रतियोगिता का सेमीफाइनल कल दिनांक 30 दिसम्बर, 2022 को खेला जायेगा।

खो-खो मैच का विवरण इस प्रकार है- वाराणसी, आजमगढ़, आगरा, मेरठ, बस्ती, देवीपाटन, लखनऊ एवं झाँसी ने क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। पहला क्वार्टर फाइनल मैच वाराणसी एवं लखनऊ, दूसरा आजमगढ़ एवं झॉंसी, तीसरा आगरा एवं बस्ती तथा चौथा क्वार्टर फाइनल मैच देवीपाटन एवं मेरठ मण्डल के बीच खेला जायेगा।

महिला वॉलीबाल एवं खो-खो का फाइनल मैच 30 दिसम्बर, 2022 को खेला जायेगा। उक्त दोनों प्रतियोगिताओं के समापन एवं पुरस्कार वितरण के मुख्य अतिथि जिलाधिकारी जौनपुर होंगे। 

Related

डाक्टर 4704495640755186702

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item