हत्या और अपहरण के दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, दोनों पुलिस की गोली से घायल

जौनपुर। रवींद्र पाठक का अपहरण करके उनका कत्ल करने वाले दो बदमाशों को पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया है।मुठभेड़ के दरम्यान दोनों तरफ से चली गोली में दो बदमाश घायल हो गए है। आरोपियों के पास से वारदात में प्रयोग की गई चार पहिया वाहन, और दो तमंचा बरामद हुआ है। 

मालूम हो कि बरसठी थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव के निवासी रवींद्र पाठक को  बीते 29 अक्टूबर की रात अज्ञात बदमाशों ने अपहरण कर लिया था । पुलिस मुकदमा दर्ज करके मामले की जांच पड़ताल कर रही थी। खुलासा में देरी होने से गांव में आक्रोश व्याप्त हो गया था इस मामले को लेकर समाजसेवी जज सिंह अन्ना डीएम कार्यालय के सामने अमरण अनशन शुरू कर दिया था। अनशन के 5 वे दिन उनकी हालत खराब होने पर एडीएम ने जल्द इस कांड का पर्दाफाश करने का आश्वासन देकर धरना समाप्त कराया था। उधर पुलिस लगातार अपहरणकर्ताओं की तलाश में जुटी थी। बीते एक दिसम्बर की रात आठ बजे इस मामले में अनिल कुमार मौर्या निवासी गोपालपुर , सुरेंद्र यादव निवासी भोगीपुर थाना मीरगंज को गिरफ्तार करके उनके निशानदेही पर मध्यप्रदेश के रीवा जिले के मनगवां गांव से रवींद्रनाथ पाठक के शव की खोपड़ी और अस्थियां बरामद करके जेल भेज दिया था, दूसरे दिन रात को पुलिस ने इसी मामले के आरोपी को थाना बरसठी व थाना मड़ियाहूँ पुलिस के साथ हुयी मुठभेड़ में अपहरण कर हत्या करने वाले अपराधी प्रशान्त कुमार मौर्या उर्फ सूरज मौर्या व राममूरत उर्फ करिया को पुलिस मुठभेड़ में लगी गोली, अभियुक्तों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त की गयी जाइलो कार, दो मोबाइल, 02 तमन्चा 315 बोर  व  कारतूस  बरामद किया है।


Related

डाक्टर 6790376433094353766

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item