दिव्यांग स्कूल बक्शा के बच्चों को डीएम व सीडीओ ने किया सम्मानित

 

जौनपुर। अंतराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस नगर के शिया इन्टर कॉलेज में मनाया गया जहां हर्षिता इंटरनेशनल दिव्यांग स्कूल बक्शा के दिव्यांग बच्चे भी प्रतिभाग किया। मुख्य अतिथि जिलाधिकारी मनीष वर्मा व विशिष्ट अतिथि सीडीओ साई तेजा सीलम रहे। खेलकूद व सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जहां प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान पाने वाले बच्चों को डीएम व सीडीओ ने सम्मानित किया। मटका फोड़ प्रतियोगिता में हर्षिता इंटरनेशनल दिव्यांग स्कूल बक्शा के छात्र अरुण बनवासी को प्रथम आने पर डीएम व सीडीओ द्वारा गोल्ड मेडल व पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। छड़ी दौड़ में प्रथम स्थान पाने पर अंशिका सम्मानित हुई। 100 मीटर की दौड़ में ओम यादव, केला दौड़ में सरोज पाल को सम्मानित किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम विशेष शिक्षिका सुनीता कुशवाहा, ब्रिजावती पटेल, निधी मिश्रा ने किया तो दिव्यांग स्कूल की छात्रा रोली उपाध्याय ने मेंहदी है रचने वाली गाने पर सबका मन मोह लिया जिसे सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ गोरखनाथ पटेल, जिला समन्वयक समेकित शोभा तिवारी, शशिधर उपाध्याय, खण्ड शिक्षा अधिकारी उदयभान मौर्य, वित्तलेखा अधिकारी जितेंद्र कुमार, डॉ पीडी तिवारी, विशेष शिक्षक डॉ प्रमोद माली, जेसीआई चेतना अध्यक्ष अभिलाषा श्रीवास्तव, अरुणा सिंह, अशोक गुप्ता, संतोष मिश्रा, समस्त विकास खण्ड के विशेष शिक्षक, दिव्यांग संस्थान बक्शा के पदाधिकारी, बृजमोहन, मनोज माली, सोनम यादव, मंजू प्रजापति, दिव्यांग बच्चे सहित उनके अभिभावक उपस्थित रहे।

Related

डाक्टर 8618476842463123649

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item