सांसद श्याम सिंह यादव की जातिसूचक टिप्पणी पर कार्रवाई हो: सतीश सिंह

 

जौनपुर। जनप्रतिनिधि या सरकार किसी व्यक्ति विशेष, जाति या धर्म का नहीं होता है। वह क्षेत्र, प्रदेश या देश के प्रत्येक नागरिक का होता है। ऐसे में देश के सबसे बड़ी एवं पवित्र संविधान मन्दिर के सदस्य द्वारा जातिसूचक सम्बोधन के साथ सरकार को इंगित कराना सबसे ओछी, घिनौनी एवं अव्यवहारिक परिचय को दर्शाता है। 

उक्त बातें जौनपुर के मल्हनी विधानसभा क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी एवं भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता सतीश सिंह ने गत दिवस जौनपुर के सांसद श्याम सिंह यादव के टिप्पणी पर विरोध जताते हुए कही। साथ ही श्री सिंह ने जिलाधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक का ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा कि जौनपुर सांसद द्वारा गत दिवस एक थानेदार को दूरभाष पर डांटते हुए प्रदेश की भाजपा सरकार को ठाकुरों की सरकार कहकर जातिवाद का जहर घोलने का काम किया गया है। भाजपा नेता ने कहा कि ऐसे जनप्रतिनिधि को लोकसभा जैसे पवित्र स्थल से तत्काल प्रभाव से निष्कासित कर देना चाहिये। भाजपा नेता श्री सिंह ने सांसद के इस तरह के अमर्यादित टिप्पणी पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग किया। साथ ही कहा कि इस प्रकरण को वह सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के समक्ष भी रखेंगे।

Related

डाक्टर 2826719164175457659

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item