चोरी की मोटरसाइकिल , अवैध देशी तंमचा जिन्दा कारतूस के साथ शातिर बदमाश गिरफ्तार

 

मुंगराबादशाहपुर (जौनपुर) । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय साहनी द्वारा चलाए जा रहे अपराध एवं अपराधियो के रोकथाम के सम्बन्ध में सघन जांच अभियान के क्रम अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) के निर्देशन तथा क्षेत्राधिकारी मछलीशहर के कुशल पर्यवेक्षण में मुंगराबादशाहपुर थाना पुलिस ने चोरी की मोटरसाइकिल, अवैध तमंचा कारतूस के साथ शातिर बदमाश को गिरफतार करने में सफलता हासिल की है।

जारी विज्ञप्ति के अनुसार बुधवार की दोपहर में  थानाध्यक्ष विवेक कुमार तिवारी मय हमराह चौकी प्रभारी सतहरिया उपनिरीक्षक संजय सिंह हमराह क्षेत्र भ्रमण कर रहे थे।  समय करीब 04.30  बजे क्षेत्र भ्रमण करते हुए गोविंदासपुर पुलिया पर खड़े होकर वाहन चोरी की घटनाओं को लेकर विचार विमर्श कर रहे थे । इसी दौरान बाइक से आ रहा युवक पुलिस को देखते ही मुड़ कर भागने का प्रयास किया।शक होने पर पुलिस ने उसका पीछा कर रोक लिया । पुलिस ने उसके पास से एक अवैध तमंचा 315 बोर तथा एक अदद जिंदा कारतूस बरामद किया गया । पूछताछ में उसने अपना नाम बृजेश कुमार गौतम पुत्र रामजीत गौतम निवासी कबीरपुर थाना मुंगराबादशाहपुर  जौनपुर  बताया। पुलिस ने उसके विरुद्ध मुकदमा अपराध संख्या 298/ 2022 धारा 411/413 आईपीसी एवं धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर सम्बन्धित न्यायालय भेज दिया । थानाध्यक्ष ने बताया कि इसके विरुद्ध मुंगराबादशाहपुर थाना में धारा 379 /411 के दो अन्य मुकदमे दर्ज किए गए हैं।गिरफ्तारी करने वाली टीम में थानाध्यक्ष विवेक कुमार तिवारी, उपनिरीक्षक संजय कुमार सिंह ,हे० कां० दिलीप कुमार यादव, कां० रविशंकर शाह शामिल रहे ।

Related

डाक्टर 259544036405037942

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item