पुलिस के जवान की मौत, दी गई अंतिम सलामी

http://www.shirazehind.com/2022/12/blog-post_80.html
जौनपुर। केराकत थाने पर तैनात एक पुलिस के जवान का लम्बी बीमारी के चलते गुरुवार की रात निधन हो गया। आरक्षी के निधन की खबर मिलते ही पुलिस महकमे में शोक की लहर दौड़ पड़ी। स्व0 जवान को आज पुलिस लाइन के मैदान में अंतिम सलामी दी गई।इस दरम्यान उपस्थित पुलिस कर्मियों की आँखें नम हो गई।
थाना केराकत पर तैनात मुख्य आरक्षी चालक शिवनाथ पुष्पक की बीती रात्रि में इलाज के दौरान मुृत्यु हो गयी। पार्थिव शरीर को पुलिस लाइन जौनपुर में शोक सलामी दी गयी एवं इस मौके पर क्षेत्राधिकारी लाइन, केराकत,सदर, प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन व उपस्थित अन्य अधि0/कर्म0गण द्वारा पुष्प चक्र अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी गयी।