महाविद्यालय में पांच दिवसीय रोवर्स-रेंजर्स प्रशिक्षण शिविर का हुआ शुभारंभ

 

जौनपुर। राजा हरपाल सिंह महाविद्यालय सिंगरामऊ में पांच दिवसीय रोवर्स-रेंजर्स प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन महाविद्यालय के अर्थशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर सुधीर कुमार सिंह ने किया इस अवसर पर अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि शिक्षा का मूल उद्देश्य व्यक्तित्व का विकास करना है और इसी कड़ी में स्काउट गाइड प्रशिक्षण हमें मानवीय मूल्यों के साथ जीवन जीने की सीख देता है। इस बारे में रेंजर्स संयोजिका एवं समाजशास्त्र विभाग की अध्यक्ष डॉ.सारिका सिंह ने बताया कि 5 दिन के इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के माध्यम से छात्र-छात्राओं को व्यक्तित्व निर्माण एवं समाज सेवा का प्रशिक्षण प्रदान दिया जायेगा। प्रतिभागियों का प्रशिक्षण बदलापुर तहसील के रोवर्स रेंजर्स सह प्रभारी अंकित यादव द्वारा किया गया और उद्घाटन कार्यक्रम का संचालन रोवर्स प्रभारी डॉ.गिरीश मणि त्रिपाठी ने किया। उक्त अवसर पर प्रो० जय कुमार मिश्र, प्रो० इंदु प्रकाश सिंह, डॉ.रवीन्द्र कुमार सिंह, डॉ.आनन्द कुमार सिंह, डॉ.सन्तोष कुमार सिंह, डॉ.संजय तिवारी, डॉ.आरिफ सहित महाविद्यालय के कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में रोवर्स-रेंजर्स प्रतिभागी उपस्थित रहे।

Related

डाक्टर 597866190799318705

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item