जीएसटी विभाग के अत्याचार के विरोध में 'जौनपुर बन्द' रहा सफल

 

जौनपुर। जीएसटी विभाग द्वारा छापेमारी के नाम पर व्यापारियों के किये जा रहे शोषण के विरोध में अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल के आह्वान पर शुक्रवार को जौनपुर बन्द रहा जो पूर्णतया सफल रहा, क्योंकि सुबह से लेकर दोपहर तक लोग चाय—पान के लिये भटकते नजर आये। वहीं बड़े दुकानदार सुबह से लेकर देर शाम तक अपने प्रतिष्ठानों को पूर्णरूपेण बन्द रखकर व्यापार मण्डल के नेतृत्व में जीएसटी विभाग के खिलाफ विरोध दर्ज कराये।

इसके पहले व्यापार मण्डल के जिलाध्यक्ष श्रवण जायसवाल के नेतृत्व में समस्त पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने मोटरसाइकिल जुलूस निकालकर जीएसटी विभाग के खिलाफ नारेबाजी किया। साथ ही सभी दुकानदारों से अपने प्रतिष्ठानों को बन्द रखकर जीएसटी विभाग की अत्याचार नीतियों के खिलाफ प्रदर्शन किया।
श्री जायसवाल के नेतृत्व में तमाम व्यापारियों ने अपनी प्रतिष्ठानों को स्वयं बन्द रखकर छिटपुट खुले दुकानों को बन्द रखने की अपील किया जिसका सभी व्यापारियों ने समर्थन भी किया। जौनपुर जंक्शन रेलवे स्टेशन से लेकर पूरे नगर का भ्रमण करते हुये सैकड़ों व्यापारी जगह—जगह एकत्रित होकर जीएसटी विभाग के खिलाफ नारेबाजी किये।
इस दौरान जिलाध्यक्ष श्री जायसवाल ने सभी व्यापारियों से आह्वान किया कि यदि जीएसटी विभाग की मनमानी नहीं रूकी तो आप लोग कमर कस लिये, क्योंकि व्यापारियों की लड़ाई को सड़क से लेकर संसद तक लड़ा जायेगा। इतना ही नहीं, अनिश्चितकालीन बन्दी के लिये व्यापारी बंधु तैयार रहें।
इस अवसर पर युवा जिलाध्यक्ष संजीव साहू, दिनेश यादव फौजी, अमरनाथ मोदनवाल, जीशान खान, रामभजन साहू, नितेश साहू, जितेन्द्र यादव, कन्हैया यादव, रियाजुद्दीन, राजेन्द्र सिंह डाटा, केके सिंह, पूर्व सैनिक कृष्ण कुमार यादव, सभासद कृष्णा यादव, केके यादव, गोलू जायसवाल, राजेश जायसवाल सहित तमाम व्यापारी मौजूद रहे।

Related

डाक्टर 6185773392434278396

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item