परिषदीय विद्यालयों में सड़क सुरक्षा के लिए दिलाई गई शपथ

 

जौनपुर। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा० गोरखनाथ पटेल के आदेशानुसार मछलीशहर तहसील क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों में सड़क सुरक्षा के लिए बच्चों एवं अध्यापकों ने शुक्रवार को शपथ ली। विकास खंड मुंगराबादशाहपुर के प्राथमिक विद्यालय करौर में प्रधानाध्यापक सूर्य प्रकाश उपाध्याय ने बच्चों को सड़क सुरक्षा के लिए शपथ ग्रहण करायी और जन जागरूकता के लिए विद्यालय प्रांगण के बाहर बच्चों की रैली निकाली। प्राथमिक विद्यालय मोलनापुर एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय बभनियांव में बच्चों के साथ अध्यापकों ने सड़क सुरक्षा के लिए शपथ ली और यातायात नियमों का पालन करने के लिए बच्चों को निर्देशित किया गया। विकास खंड मछलीशहर के प्राथमिक विद्यालय मीरगंज में प्रधानाध्यापक संजय सिंह ने बच्चों के साथ यातायात नियमों का पालन करने की शपथ ली तथा कम्पोजिट विद्यालय जरौना में सड़क सुरक्षा की शपथ के पश्चात बच्चों को प्रभारी प्रधानाध्यापक अनिल कुमार ने बताया कि यातायात नियमों के प्रति लापरवाही के कारण होने वाली दुर्घटनाओं में परिवार उजड़ जा रहें हैं अतः हमें घर से बाहर बाइक से जाते समय अपने अभिभावकों को हेलमेट पहनने के लिए जरूर टोकना चाहिए। विकास खंड सुजानगंज के प्राथमिक विद्यालय ऊंचगांव में भी यातायात नियमों का पालन कराने के लिए शपथ दिलाई गई। बच्चों ने 'सर सलामत सब सलामत' का नारा लगाते हुए हेलमेट के प्रयोग के प्रति जन जागरूकता फैलाई तथा प्राथमिक विद्यालय अरुआं द्वितीय पर भी बच्चों के साथ अध्यापकों ने भी यातायात नियमों का पालन करने के लिए शपथ ली।

आपको बताते चलें कि जनपद के समस्त परिषदीय विद्यालयों में सड़क सुरक्षा के लिए शुक्रवार की सुबह 11 बजे बच्चों के साथ विद्यालय के स्टाफ को शपथ लेने के लिए निर्देशित किया गया था।

Related

जौनपुर 8285243158582329807

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item