विद्युतकर्मियों ने विरोध सभा करके की स्वेच्छाचारी रवैये की निंदा

जौनपुर। ऊर्जा मंत्री एवं मुख्यमंत्री उ0प्र0 शासन के मुख्य सलाहकार के साथ विगत 3 दिसम्बर को हुए लिखित समक्षौते का आज एक माह पूरा हो गया है और ऊर्जा निगमों के शीर्ष प्रबन्धन खासकर चेयरमैन के स्वेच्छाचारी रैवेये में कोई कमी परिवर्तन नहीं है। दमनात्मक कार्यवाहियों और भय का वतारण यथावत जारी है। समझौते के किसी भी बिन्दु का लान नहीं किया गया है। जौनपुर के अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा मंगलवार को 4 से 5 बजे तक विरोध सभा कर प्रबन्धन के स्वेच्छाचारी रवैये की निंदा की गयी। साथ ही ऊर्जा मंत्री को समझौते के तत्काल क्रियान्वयन हेतु प्रस्ताव प्रेषित किया गया।

 इसी क्रम में बिजली कर्मचारी संयुक्त सघर्ष समिति के संयोजक निखिलेश सिंह ने अपने विचार व्यक्त किये। उपरोक्त सभा विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति जौनपुर अध्यक्षता में हुई जिसका संचालन संजय यादव ने किया। सभा में ए0के0 सिंह, ई0 शुभेन्दु शाह, ई0 आनन्द गौतम, ई0 सौरभ मिश्रा, ई0 आलोक उपाध्याय, ई0 विपिन गुप्ता, ई0 आतिश यादव, ई0 अशोक सिंह, ई0 तारा सिंह, ई0 धमेन्द्र मौर्या, ई0 निर्भिक भारती, अश्वनी श्रीवास्तव, अरविन्द मिश्रा, विश्राम मौर्या, निधि श्रीवास्तव, संतोष श्रीवास्तव, रतन श्रीवास्तव, विवेक कुमार, अखिलेश तिवारी, मुकुन्द यादव, चन्द्रशेखर उपाध्याय, मोहन पान्डेय, अमित खरे, इन्द्रजीत पाल, पवन कुमार, प्रणव सिंह, रंजन यादव, ऋषि श्रीवास्तव, शैलेश श्रीवास्तव, कुलदीप यादव, हरेन्द्र कुमार, राहुल, चन्दशेखर मण्डल, अशोक पटेल, जितेन्द्र यादव, विजय यादव, रविन्दर सिंह, अखिलेश तिवारी, विजय चौहान, सन्तराम, प्रीतम श्रीवास्तव सहित भारी संख्या में कर्मचारी एवं संविदा कर्मी उपस्थित रहे।

Related

डाक्टर 1109134423491462364

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item