असहायों, निर्बलों की सहायता सबसे बड़ा धर्म है : डा. अंकिता

जौनपुर। असहायों, निर्बलों की सहायता सबसे बड़ा धर्म है। पत्रकार स्वतंत्र रूप से जीवन निर्वाह करते हुए समाज की सेवा करता है। उक्त विचार आकांक्षा समिति की अध्यक्ष डा. अंकित राज ने जौनपुर पत्रकार संघ द्वारा आयोजित कंबल वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में व्यक्त किया। 

उन्होंने कहाकि गर्मी, सर्दी और बरसात की परवाह न करते हुए पत्रकार अपने दायित्वों का निर्वहन करता है। मुख्य अतिथि ने महिलाओं को स्वच्छ भोजन एंव स्वच्छ पानी, व्यायाम तथा आराम करने के साथ पढ़ाई के लिये प्रेरित किया। उन्होंने 90 वर्ष की आयु में अपनी शिक्षा पूरी करने वाली गुजरात की एक महिला का उदाहरण भी दिया। अध्यक्षीय संबोधन में नपाप के पूर्व अध्यक्ष दिनेश टंडन ने कहाकि जौनपुर पत्रकार संघ समाज सेवा का कार्य भी करता है जो सराहनीय है। अतिथियों का अभिवादन संघ के अध्यक्ष शशिमोहन सिंह क्षेम और संचालन महामंत्री मधुकर तिवारी ने किया। कार्यक्रम में लोगों को कंबल वितरित किया गया। उक्त अवसर पर समाजसेवी प्रदीप सिंह, भाजपा नेता ज्ञानप्रकाश सिंह के प्रतिनिधि शिवा सिंह, पत्रकार जेड हुसैन (बाबू), भारतेन्दु मिश्र, रामदयाल द्विवेदी, राजमूर्ति शर्मा, देवी सिंह, राजेश मौर्य, डा. मनोज वत्स, अरविंद सिंह बेहोश जौनपुरी, विनोद विश्वकर्मा, रिंकू सिंह, स्वतंत्रत आदि मौजूद रहे।

Related

डाक्टर 3465695872357283725

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item