पुलिस के हत्थे चढ़ा ख़ाकीधारी फ्राड, रात को धौस जमाकर ट्रक चालकों से करता था वसूली

जौनपुर। जिले की रामपुर थाने की पुलिस ने एक खाकीधारी फ्राड को गिरफ्तार किया है । बिहार का रहने वाला यह शख्स पुलिस की वर्दी पहनकर अपने वाहन पर लाल नीली बत्ती लगाकर चलता था तथा रात में वर्दी का धौस जमाकर ट्रक चालकों से अवैध वसूली करता था। पुलिस ने इस फर्जी के कब्जे से एक हैण्डसेट , 2 मोबाइल,10 आधार कार्ड भिन्न भिन्न, 3 मोहर मय पैड, 2 एटीएम कार्ड, 1 कार्ड भारत सरकार,1 जोडी वर्दी उ0नि0 पद मय साज सज्जा के बरामद किया है।


  एसपी अजय कुमार साहनी के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों पर नियन्त्रण के चलाये जा रहे अभियान में थानाध्यक्ष रामपुर  दिव्य प्रकाश सिंह के नेतृत्व में थाना रामपुर पुलिस टीम द्वारा बीती रात ग्राम पंचवल में जौनपुर भदोही मार्ग पर संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की चेकिंग के दौरान जनपद भदोही की तरफ से एक स्कार्पियो गाडी जिस पर लाल नीली बत्ती लगी हुई थी, आती दिखाई पडी, जिसको रोककर सम्मान पूर्वक व मर्यादित ढंग से उसमे बैठे पुलिस वाले से पूछताछ किया गया तो अपना नाम शैलेन्द्र कुमार भारद्वाज पुत्र स्व0 बाबूलाल नि0 ग्राम शीतल टोला पो0 आथर थाना नवानगर जिला बक्सर जिला बिहार बताया। उक्त व्यक्ति के संदिग्ध लगने पर कड़ाई से पूछताछ करने पर बताया कि मैं दरोगा की वर्दी पहन कर लाल नीली बत्ती लगी गाडी से निकलता हूँ और जनता में धौस जमाता था तथा गाडी और वर्दी का उपयोग से रात में रोड पर ट्रको को रोककर चेकिंग के बहाने पैसा वसूली करता था। आज आप लोगो द्वारा गहनता से चेकिंग के दौरान रोक लिया गया, मै अपने वर्दी के रूतबा में गाडी रोक दिया था ऐसे मै कई बार रोका गया लेकिन वर्दी व बत्ती का लाभ उठाकर निकल जाता था । उक्त अभियुक्त को हिरासत में लेकर थाना रामपुर पर मु0अ0सं0 05/23 धारा 419/420/467/468/471/171 IPC थाना रामपुर जौनपुर पंजीकृत आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।


Related

डाक्टर 3246111486197709343

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item