लूट के सामानों के साथ बाइक सवार दो शातिर लुटेरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

 

मुंगराबादशाहपुर, जौनपुर । पुलिस उपमहानिरीक्षक ,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय साहनी द्वारा चलाए जा रहे अपराध एवं अपराधियो के रोकथाम हेतु सघन जांच पड़ताल अभियान के क्रम मे अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) व क्षेत्राधिकारी मछलीशहर के कुशल पर्यवेक्षण व निर्देशन में मुंगराबादशाहपुर थाना पुलिस ने शुक्रवार की सुबह क्षेत्र भ्रमण के दौरान दो शातिर लुटेरों को गिरफतार करने में सफलता हासिल की है।

इस सम्बन्ध में जारी प्रेस विज्ञप्ति में थानाध्यक्ष विवेक कुमार तिवारी ने बताया है कि शुक्रवार को सुबह लगभग 8 बजे क्षेत्र भ्रमण के दौरान सहयोगी चौकी प्रभारी सतहरिया उपनिरीक्षक संजय सिंह व थाना मछलीशहर के साथ संयुक्त टीम के साथ हो रहे लगातार चोरी व छिनैती, वाहन चोरियों की घटनाओं को लेकर सरोखनपुर तिराहे विचार विमर्श किया जा रहा था कि तभी प्रतापगढ़ की ओर से बाइक पर सवार होकर दो लोग आते हुए दिखाई पड़े । पुलिस को देख दोनों वाहन घुमा कर भागने का प्रयास किए लेकिन सफल नहीं हुए। पुलिस द्वारा उनकी जामा तलाशी लेने पर उनके कब्जे से लूट की एक अदद वीवो फोन, आधार कार्ड एवं 470 रुपए नगद बरामद किया गया । वाहन का कागज मांगने पर वह भी नहीं दिखा पाए। पुलिस की पूछताछ में दोनों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। पुलिस की पूछताछ में उसने अपना नाम शमशाद अहमद पुत्र जमील अहमद निवासी ग्राम बैरमपुर सुवंसा तथा रोहित कुमार सरोज पुत्र राम समुझ सरोज निवासी ग्राम घुरीपुर सुवंसा थाना फत्तनपुर जनपद प्रतापगढ़ बताया । पुलिस ने मोटर साइकिल संख्या यूपी 70 ए वी 3657 को अपनी अभिरक्षा में लेकर उनके विरूद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया । थानाध्यक्ष विवेक तिवारी ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध मुंगराबादशाहपुर थाना में इसके पूर्व भी मुकदमे दर्ज किए जा चुके हैं। गिरफ्तारी करने वाली टीम में थानाध्यक्ष विवेक कुमार तिवारी, उपनिरीक्षक संजय सिंह, हे०कां० संतोष कुमार यादव, का० अभिमन्यु यादव , रवि प्रकाश थाना मुंगराबादशाहपुर एवं उपनिरीक्षक सैय्यद हसन जफर रिजवी, का० वेद प्रकाश यादव थाना मछलीशहर शामिल रहे।

Related

जौनपुर 4426263664031168046

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item