चौकियां धाम: तीन दिवसीय श्रृंगार महोत्सव शुरू, हजारों भक्तों ने टेका मत्था

 जौनपुर। पूर्वांचल की आस्था का केन्द्र मां शीतला चौकियां धाम में तीन दिवसीय श्रृंगार महोत्सव शुरू हो गया जिसके पहले दिन सोमवार को जिलाधिकारी मनीष वर्मा समेत हज़ारों भक्तों ने मत्था टेका। इसके पहले प्रातःकाल मन्दिर के कपाट खुलने के पश्चात माता रानी का आरती पूजन हुआ। हवन, पूजन, वैदिक मंत्रोच्चारण, माता रानी के जयकारों से सारा वातावरण भक्तिमय हो गया। 

आचार्य अजय मिश्रा, मुख्य यजमान सुधीर दत्त तिवारी समेत अनेक विद्वानों के तत्वावधान में दुर्गा सप्तशती पाठ, हवन, पूजन किया गया। दर्शनार्थी बारी—बारी से कतार में खड़े होकर दर्शन— पूजन करते नजर आये। वहीं मन्दिर के बगल स्थित कालभैरव नाथ मन्दिर, काली मन्दिर, हनुमान मंदिर सहित मन्दिर परिसर को आकर्षक रूप से सजाया गया है। युवा शीतला समिति द्वारा प्रवेश द्वार पर दर्शनार्थियों में प्रसाद वितरण किया जा रहा है। मन्दिर परिसर क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था में स्थानीय पुलिस, पीएसी के जवान तैनात हैं।इस अवसर पर राधारमण त्रिपाठी, राहुल त्रिपाठी, संजय माली, विनय त्रिपाठी, आनन्द त्रिपाठी, मन्दिर प्रबंधक अजय पण्डा, विकास पण्डा समेत अनेक लोग मौजूद रहे।

Related

जौनपुर 7668866354413262131

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item