कायस्थ समाज ने आज़ादी की लड़ाई में महत्वपूर्ण योगदान दिया: विधायक

 

जौनपुर। कायस्थ कल्याण समिति जौनपुर द्वारा स्वामी विवेकानंद जयन्ती एवं नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन मियांपुर में हुआ जिसकी अध्यक्षता दयाल सरन श्रीवास्तव जिलाध्यक्ष व संचालन विपनेश श्रीवास्तव महासचिव ने किया। मुख्य अतिथि वाराणसी कैंट के विधायक व सदस्य याचिका समिति व सचेतक विधानसभा उत्तर प्रदेश ने भगवान चित्रगुप्त व स्वामी जी के चित्र पर  माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन करके कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।

तत्पश्चात्मु ख्य अतिथि विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने कहा कि कायस्थ समाज ने देश के सामाजिक, आर्थिक, राजनीतिक उत्थान के साथ आज़ादी के लड़ाई में भी अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है। स्वामी जी, नेता जी सुभाष चंद्र बोस, विपिन चन्द पाल, डॉ जगदीश चंद्र बसु, देश के प्रथम राष्ट्रपति देशरत्न डॉ राजेंद्र प्रसाद, भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जैसे अनेक कायस्थ समाज के पुरोधाओं ने अपनी विद्यता और नेतृत्व कौशल से इस देश को एक नई दिशा दी। इसके बाद उन्होंने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को कायस्थ कल्याण समिति मजबूत करने की शपथ दिलायी। साथ ही युवा व महिला शाखा की टीम को भी शपथ दिलाया।
पूर्व अध्यक्ष डॉ अशोक अस्थाना एवं संरक्षक प्रदीप श्रीवास्तव ने मुख्य अतिथि को अंगवस्त्रम व स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया। नवनिर्वाचित अध्यक्ष दयाल सरन श्रीवास्तव व महामंत्री विपनेश श्रीवास्तव ने कहा कि कायस्थ कल्याण समिति और मजबूत करने का प्रयास किया जायेगा। इसी क्रम में सामाजिक एवं शिक्षा के क्षेत्रों में कार्य कर रहे अनेक चित्रांश बन्धुओं एवं मेघावी विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर प्रदीप अस्थाना, इं. आर.डी. श्रीवास्तव, सुनील अस्थाना, वरिष्ठ अधिवक्ता संतोष श्रीवास्तव, प्रदीप श्रीवास्तव डीओ, कायस्थ महासभा के प्रदेश महासचिव/जिलाध्यक्ष राकेश श्रीवास्तव, कायस्थ महासभा के राष्ट्रीय महासचिव राजेश श्रीवास्तव बच्चा भइया, ज्ञान चन्द्र श्रीवास्तव, सुशील श्रीवास्तव, डा० रवि श्रीवास्तव, आलोक रंजन सिन्हा, राजेश श्रीवास्तव, गौरव श्रीवास्तव, गणतन्त्र श्रीवास्तव, हरिशंकर श्रीवास्तव, आनंद श्रीवास्तव, संरक्षक इन्द्रसेन श्रीवास्तव, संगत पंगत के जिलाध्यक्ष पंकज श्रीवास्तव, राजेश किशोर श्रीवास्तव, एमएलसी प्रतिनिधि सुशील श्रीवास्तव, सरोज श्रीवास्तव, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया संघ के पूर्व अध्यक्ष विश्व प्रकाश श्रीवास्तव, संजय अस्थाना पत्रकार, श्याम रतन श्रीवास्तव, मनीष श्रीवास्तव, प्रदीप श्रीवास्तव, राकेश श्रीवास्तव, रमेश श्रीवास्तव, विजय श्रीवास्तव, शरद श्रीवास्तव, डॉ मधुलिका अस्थाना, डॉ प्रतिमा श्रीवास्तव सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।


कल्याण समिति ने इन लोगो को किया सम्मानित
जौनपुर। कायस्थ कल्याण समिति द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्धियों के लिए सम्मानित किये गये। इसी क्रम में राजेश श्रीवास्तव बच्चा भइया एडवोकेट प्रदेश सह संयोजक संगत पंगत को राष्ट्रीय महासचिव अखिल भारतीय कायस्थ महासभा बनने, दीवानी अधिवक्ता संघ के चुनाव में उपाध्यक्ष पद पर चुने गये अरुण सिन्हा, ऑडिटर अतुल श्रीवास्तव, कार्यकारिणी सदस्य पर शुभम श्रीवास्तव, श्री दुर्गा पूजा महासमिति के अध्यक्ष अनिल अस्थाना, ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष संजय अस्थाना, भारत विकास परिषद के अध्यक्ष नीरज श्रीवास्तव, "संगत संगत के जिलाध्यक्ष पंकज श्रीवास्तव, शिक्षा के क्षेत्र में मनोरमा श्रीवास्तव, अरुण श्रीवास्तव, जितेन्द्र श्रीवास्तव, डा. राम मोहन अस्थाना, बोर्ड परीक्षा में श्रेष्ठ अंक प्राप्त किये काव्या श्रीवास्तव, मेधा श्रीवास्तव, सचिराज श्रीवास्तव, वसुधा श्रीवास्तव, शिवांश श्रीवास्तव को सम्मानित किया गया।

Related

जौनपुर 9100507661871280591

एक टिप्पणी भेजें

  1. कायस्थों का विकास सभी जातियों के सहयोग से ही सम्भव है अन्य सभी जतयो को सोचना चाहिए कायस्थ के ऐसे महान विभूतियों ने देश के लिए उच्च एवं सार्थक कार्य किये है साथ ही शिक्षा जगत में में भी काफी योगदान दिया है 8840506089
    विनोद कुमार श्रीवास्तव 88

    जवाब देंहटाएं

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item