कोर्ट में पेश न होने वाले 17 आरोपितों को पुलिस ने दबोचा

एसओ यजुर्वेन्द्र सिंह ने बताया कि एसपी के निर्देश पर अपराध के खिलाफ़ अभियान चलाया जा रहा है । गुरुवार को क़रीब 17 वारंटियों के घर दबिश देकर गिरफ्तार किया गया है । पुलिस के हत्थे चढ़े वारंटियों में गौतम पुत्र राजेन्द्र प्रसाद उर्फ बंगा, महेन्द्र कुमार पुत्र रामचन्द्र, अंगद पुत्र झिलगू निवासीगण ग्राम मानीकलाँ, गुलाब चन्द पुत्र धर्मराज यादव, मूलचन्द पुत्र धर्मराज यादव निवासीगण गुरैनी, श्याम कन्हैया पुत्र शिवनन्दन निवासी मनेछा, सालिक राम बिन्द पुत्र बिजयी बिन्द निवासी रुधौली, मिठ्ठू केवट पुत्र हरखू केवट निवासी चकमारुफपुर, धन्नी पुत्र जंगली प्रसाद, मन्नी पुत्र जंगली बिन्द निवासीगण खुदौली, अशोक कुमार पुत्र छोटे लाल निवासी नौली, राजकमल पत्र श्यामदेव, सरिता पत्नी राजकमल निवासीगण नदौली, अनिल पुत्र बच्चूलाल, प्रदीप पुत्र रामबचन निवासीगण टिकरीकला, छोटेलाल पुत्र जगदेव, अचर्जी देवी पत्नी छोटेलाल निवासीगण खेतासराय को चालान न्यायालय भेज दिया।
गिरफ्तार करने वाली टीम में एसओ यजुर्वेन्द्र सिंह, उपनिरीक्षक राकेश कुमार सिंह, हरिशंकर यादव, सकलदीप सिंह, शान मोहम्मद खाँ, महंगू यादव समेत सभी हमराही व पुलिस टीम शामिल रहे ।