विश्वविद्यालय में बनेगी हेरिटेज गैलरी , उत्तर प्रदेश सरकार ने 20 लाख रुपये किया स्वीकृत

विश्विद्यालय की कुलपति प्रो. निर्मला एस. मौर्य ने कहा कि यह बहुत ख़ुशी की बात है कि उत्तर प्रदेश संस्कृति निदेशालय ने हमारे विश्वविद्यालय को चयनित किया है. इसके माध्यम से संस्कृति और विरासत को सामने लाया जायेगा। हेरिटेज गैलरी में विश्वविद्यालय के विकास से लेकर उत्कृष्ट कीर्तिमान स्थापित करने वाले पूर्व विद्यार्थियों की फोटो को जगह मिलेगी। विभिन्न पुरस्कार प्राप्त विद्वानों, लेखकों, वैज्ञानिकों की फोटो भी गैलरी में देखने को मिलेगी. स्थानीय संस्कृति एवं विरासत, कलाकृतियों का प्रदर्शन किया जायेगा.
उन्होंने हेरिटेज गैलरी की स्थापना के लिए वित्त अधिकारी संजय कुमार राय एवं शिक्षकों के साथ विवेकानंद केंद्रीय पुस्तकालय के नवीन भवन का निरीक्षण कर विविध बिन्दुओं पर चर्चा की. वित्त अधिकारी संजय कुमार राय ने बताया कि हेरिटेज गैलरी के लिए विश्वविद्यालय द्वारा भेजे गए प्रस्ताव पर बीस लाख रुपये की वित्तीय स्वीकृति मिली है। इस प्रस्ताव को जनसंचार विभाग के शिक्षक डॉ. दिग्विजय सिंह राठौर द्वारा तैयार किया गया था। इस अवसर पर प्रो. मानस पाण्डेय, प्रो. राम नारायण, डॉ. मनोज मिश्र, डॉ. जान्हवी श्रीवास्तव, डॉ. लक्ष्मी प्रसाद मौर्य उपस्थित रहे।