बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान आधारित द्वितीय बैच का प्रशिक्षण आरम्भ

 

जौनपुर। विकास खंड मुंगराबादशाहपुर के ब्लाक संसाधन केंद्र सटवां पर बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान आधारित द्वितीय बैच का दो दिवसीय प्रशिक्षण बुधवार को आरम्भ हो गया। प्रशिक्षण का कार्य दो प्रशिक्षण हालों में दिया जा रहा है।यह प्रशिक्षण प्रथम संस्था की ओर से कोरोना काल में विद्यालय बन्द होने के कारण उत्पन्न लर्निंग गैप को दूर करने पर केंद्रित है। कक्षा 4 और कक्षा 5 के बच्चों को दो समूहों में चिन्हित किया जाना है।जो बच्चे भाषा और गणित का सामान्य स्तर प्राप्त कर चुके हैं उन्हें एडवांस लेवल और जो सामान्य स्तर प्राप्त नहीं हैं उन्हें बेसिक लेवल में विभक्त कर बेसिक लेवल के बच्चों को उपचारात्मक शिक्षण किया जाना है। उपचारात्मक शिक्षण निर्धारित कार्ययोजना के अनुसार करना होगा और बच्चों के स्तर सुधार का आकलन करने के लिए प्रगति चार्ट तैयार करना होगा। बुधवार को भाषा ज्ञान से सम्बन्धित प्रशिक्षण दिया गया और बृहस्पतिवार को बुनियादी गणित ज्ञान से सम्बन्धित प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण में प्रतिभाग कर रहे प्रतिभागियों ने ग्रुप प्रजेंटेशन किया।इस बीच ब्लाक संसाधन केंद्र मुंगराबादशाहपुर पर उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा बृहस्पतिवार से आयोजित की जा रही दसवीं एवं बारहवीं की बोर्ड परीक्षाओं में परीक्षा केन्द्रों पर पर्याप्त संख्या में कक्ष निरीक्षक के रूप में परिषदीय शिक्षकों की सूची को अंतिम रूप देने और फोटो युक्त ड्यूटी पहचान पत्र निर्गत करने को लेकर खण्ड शिक्षा अधिकारी मुंगराबादशाहपुर राजीव रंजन ब्लाक संसाधन केंद्र के अन्य कर्मचारियों के साथ दिन भर व्यस्त रहे।


आज के प्रशिक्षण में सन्दर्भ देने का कार्य ए आर पी डा0 मनोज कुमार, जयप्रकाश मौर्य, उपेन्द्र सिंह, जीतलाल बिंद ने किया तथा प्रथम संस्था की ओर से सहयोग प्रशान्त यादव ने किया।

Related

डाक्टर 5366159370538579724

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item