निवेश का महाकुंभ लगेंगे उद्योग युवाओं को मिलेगा रोजगार, आएगी खुशहालीं

 

जौनपुर। उ०प्र० ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 आयोजन के तीसरे, अंतिम दिन रविवार शाम कलेक्ट्रेट में जनपद स्तरीय निवेश कुंभ का आयोजन हुआ। जिसमें समापन समारोह का लाइव स्ट्रीमिंग हुई।

  कलेक्ट्रेट में आयोजित समापन समारोह पर अधिकारियों ने निवेशकों  को उपहार वितरित किया गया, जिसमें टी0एन0 यादव, केमिकल्स 05 करोड, अरबिन्द मौर्या,कैटल फीड रू0 5 करोड,  शत्रुघन मौर्या, मौर्या इंडस्ट्रीज, रू0 5 करोड,  गुलाव चन्द्र पाण्डेय, आईश पाइप इंडस्ट्रीज रू0 4 करोड,  आशीष यादव, वायर नेट रू0 02 करोड एवं  बृजेश कुमार यादव, शुसीला बायो र्फअीलाइजर रू0 01 करोड  देकर अभिनंदन किया। एलईडी स्क्रीन से बड़ी संख्या में उद्यमी एअधिकारियों ने उ०प्र० ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट समापन कार्यक्रम एव भारत गणराज्य की  राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु के उद्बोधन का सजीव प्रसारण देखाए सुना।


       बैठक में उद्योग विभाग की समीक्षा करते हुए मैसर्स रामा पॉलीमर्स प्राइवेट लिमिटेड त्रिलोचन महादेव जौनपुर द्वारा समिति को अवगत कराया गया कि इकाई से लगभग 200 मीटर दूर वाराणसी की तरफ से आशीर्वाद होटल के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर पुलिया का निर्माण न होने के कारण नाली ब्लॉक हो गई है जिसके कारण जल की निकासी नहीं हो पा रही  है जिससे इकाई एवं क्षेत्र के जनमानस को कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। जिस पर खंड विकास अधिकारी जलालपुर के द्वारा जिलाधिकारी को अवगत कराया गया है कि जिला पंचायत द्वारा किए गए कार्य से इकाई का स्थल ऊंचा होने के कारण इकाई से जल निकासी में कठिनाई हो रही। जिस पर अध्यक्ष महोदय द्वारा उपायुक्त उद्योग , खंड विकास अधिकारी, जिला पंचायत अधिकारी एवं ईकाई के स्वामित्व की कमेटी बनाकर ईकाई का स्थलीय निरीक्षण कर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए।


          बैठक में सीधा उद्यमियों द्वारा अनियमित विद्युत कटौती के संबंध में समिति को अवगत कराया गया बैठक में अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड मछलीशहर एवं कांट्रेक्टर द्वारा समिति को अवगत कराया गया क्यों अपनी पावर हाउस सबस्टेशन का कार्य प्रगति पर है जिस पर जिलाधिकारी द्वारा अधिशासी अभियंता एवं संबंधित कांट्रैक्टर जल्द से जल्द कार्य पूर्ण कराने के निर्देश दिए गए।   


       बैठक में सीडा उद्यमियों द्वारा अवगत कराया गया कि आवास विकास परिषद द्वारा बनायी जा रही सड़क एवं पुलिया से के सम्बन्धित कार्य की प्रगति अत्यन्त धीमी है रोड नं0.7 पर लगायी जा रही हयूम पाइप का कार्य अभी भी पूर्ण नहीं हुआ है।  नई बनी सडक में भी बीच.2 में गढ्ढे हो गये हैं एवं प्रत्येक मोड पर गिट्टी डामर उखड जाने के कारण समस्या आ रही है। बैठक में अधिशासी अभियन्ता, निर्माण खण्ड.2 वाराणसी द्वारा समिति को अवगत कराया गया कि हयूम पाइप का कार्य पूर्ण करा लिया गया है तथा गिट्टी व मिट्टी से समतल कराने का कार्य प्रगति पर है। जिस पर अध्यक्ष महोदय द्वारा अधिशासी अभियन्ता निर्माण खण्ड.2 वाराणसी को आगामी उद्योग बन्धु बैठक के पूर्व अविलम्ब पूर्ण कराने के निर्देश दिये गये।


         बैठक में सीडा उद्यमियों द्वारा अवगत कराया गया कि एनएच.31 पर लगे हुए पोल एवं लाइट नहीं जलती है। बैठक में एन०एच०ए०आई० द्वारा समिति को अवगत कराया गया कि 47 स्ट्रीट लाइटों को लगा कर चेक करवा कर सीडा को हस्तगत करा दिया गया है। सीडा द्वारा कनेक्शन की प्रक्रिया की जा रही है। जिस पर अध्यक्ष महोदय द्वारा सीडा प्रबन्धक को सीडा में जा रही है विद्युत कनेक्शन हेतु आवश्यक कार्यवाही यथा शीघ्र करने के निर्देश दिये गये। सीडा उद्यमियों द्वारा समिति को अवगत कराया कि परिसर पार्क मरम्मत काफी खराब हो गया है जिसके कारण पार्क का उपयोग किया जाना संम्भव नही है। अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्री हर्ष प्रताप सिंह द्वारा समिति को अवगत कराया गया कि सी०एस०आर० के माध्यम से सीडा उद्यमी ध् इकाईयों द्वारा कुछ पार्कों को गोद लेकर सुन्दर्यीकरण किया जा रहा है। जिस पर अध्यक्ष महोदय द्वारा अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी सीडा को निर्देश दिये गये कि सीडा में बहद इकाईयों को सभी पार्को को सी०एस०आर० के माध्यम से सौन्दर्यरीकरण का कार्य यथाशीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिये गये।अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया है कि कुल 04 पार्कों ध् संगठनों द्वारा गोद लिया जा चुका है। शेष कार्य प्रगति पर है शीघ्र ही कार्यवाही पूर्ण की जायेगी ।


        एन०एच०ए०आई० द्वारा समिति को अवगत कराया गया कि 47 स्ट्रीट लाइटों को लगा कर चेक करवा कर सीडा को हस्तगत करा दिया गया है। बैठक में अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी सीडा द्वारा अवगत कराया गया कि जैम के माध्यम से 50 सोलर लाइट कय करने हेतु आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। अपर मुख्य कार्य पालक अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया है कि 50 सोलर लाइट को खरीदने हेतु निविदा जेम पोर्टल पर डाल दी गयी है। जिस पर अध्यक्ष महोदय द्वारा अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी सीडा को निर्देश दिये यथाशीघ्र सोलर लाइट कय कर लगवाना सुनिश्चित करें।


       सीडा उद्यमियों द्वारा समिति को अवगत कराया गया कि सीडा के सभी तिराहे व चौराहे के मोड़ पर बड़े.बड़े गड्ढे हो गये है तथा रोड न0 11 पूर्णयता टूट गई है । सीडा प्रतिनिधि द्वारा समिति को अवगत कराया गया है कि जेई सीडा के अवकाश पर चले जाने के कारण कार्य में अभी प्रगति नहीं हुई है। जिस पर अध्यक्ष  द्वारा सीडा प्रतिनिधि को निर्देश दिये गये कि जेई सीडा के अवकाश से आने पर सड़को के मरम्मत हेतु आगणन तैयार कर अगली बैठक के पहले प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गये।सीडा प्रबन्धक द्वारा अवगत कराया गया है कि आगणन तैयार किया जा रहा हैए जिसे शीघ्र पूर्ण कराकर मुख्य कार्य पालक अधिकारी के अनुमति से बजट पास करा कर पूर्ण करा लिया जायेगा।


          जिलाधिकारी महोदय द्वारा सभी निवेशकों, उद्यमियों को स्कीम के अंतर्गत निजी औद्योगिक पार्क विकास हेतु आप अधिक से अधिक निवेश के लिए सुझाव दिए। 


       पुलिस अधीक्षक द्वारा सुरक्षा हेतु हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया मार्जिन बैठक में उपायुक्त उद्योग द्वारा समिति को अवगत कराया गया कि मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना एवं ओ०डी०ओ०पी० वित्त पोषण योजना के अन्तर्गत ऋण स्वीकृति वितरण की कार्यवाही लक्ष्य के अनुरूप अभी तक नहीं हुई है। जिस पर अध्यक्ष महोदय द्वारा अग्रणी जिला प्रबन्धक को निर्देश दिये गये कि शासन द्वारा निर्धारित 12 माह के रोस्टर के अनुसार सभी मार्जिन मनी योजनाओं की प्रगति लक्ष्य के अनुसार प्रत्येक दशा में शत प्रतिशत कराना सुनिश्चित करें।अवसर पर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व राम अक्षयवर चौहान सहित समस्त उद्यमीगण एवं निवेशक उपस्थित रहे। 

Related

डाक्टर 5325673140376360691

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item