समाज के विकास के लिए शिक्षित होना जरूरी : चौधरी हरिशंकर लाल

मुंगराबादशाहपुर, जौनपुर। अखिल भारतीय कान्यकुब्ज वैश्य हलवाई (मोदनवाल) महासभा के तत्वाधान में एक गोष्ठी का आयोजन कैलाश मोदनवाल के आवास पर किया गया। गोष्ठी में बेहतर कार्य करने वालों को सम्मानित करने साथ ही आगामी एक व दो अप्रैल को प्रांतीय व राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक एवं जिला व नगर इकाई का शपथ ग्रहण व सम्मान समारोह तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम करने का निर्णय लिया गया।

गोष्ठी को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय महामंत्री एवं जौनपुर जिलाध्यक्ष चौधरी हरिशंकर लाल मोदनवाल ने कहा कि समाज को आगे लाने के लिए हर व्यक्ति का शिक्षित होना जरूरी है। अभिभावक अपने बच्चों को बेहतर शिक्षा दें।

राष्ट्रीय मंत्री लालचंद मोदनवाल ने कहा कि मोदनवाल समाज अब शिक्षा क्षेत्र में बेटा बेटी का भेदभाव मिटाकर आगे बढ़ रहा है। प्रांतीय मंत्री रितेश मोदनवाल ने बेटियों की शिक्षा पर बल देते हुए कहा कि बेटियां शिक्षित होंगी तभी समाज व  देश का विकास होगा। बैठक में मोदनवाल समाज के नगर अध्यक्ष नागेंद्र मोदनवाल को जौनपुर जनपद का जिलाध्यक्ष बनाने को लेकर निर्णय लिया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता महामंत्री कैलाश मोदनवाल तथा संचालन विक्की मोदनवाल ने किया। इस अवसर पर स्वतंत्र, लव कुश मोदनवाल, प्रताप चंद, विक्की मोदनवाल, अजय कुमार, शिव प्रसाद, सतनारायन ,शिव पूजन, हनुमान प्रसाद मोदनवाल , राजेश उर्फ पप्पू आनंद जी, संतोष मोदनवाल, विनोद, पवन व अनिल आदि लोग मौजूद रहे।

Related

JAUNPUR 180999018588352748

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item