खेतासराय में चला सघन तलाशी अभियान, आधा दर्जन गाड़ियों का हुआ चलान

जिले में क़ानून व्यस्था चुस्त दुरुस्त, जर्रायम पर काबू पाने के लिए नवागत एसपी अजय पाल शर्मा जिले में लगातार अभियान चलाए हुए है । मंगलवार की सायंकाल साढ़े सात बजे एसओ यजुर्वेन्द्र सिंह ने मुख्य चौराहे पर तलाशी अभियान चलाया । कई संदिग्धों की तलाशी ली गई । हालाकि पुलिस टीम को कोई आपत्तिजनक वस्तु हाथ नही लगी । क़स्बे में भ्रमण कर व्यापारियों से हाल जाना । इस दौरान ट्रैफिक नियम का पालन न करने पर आधा टू व्हीकल्स का चालान कर दिया । पुलिस ने लोगों से यातायात नियम का पालन करने की बात कही ।
अभियान के बाबत एसओ यजुर्वेन्द्र सिंह से पूछे जाने पर कहा कि कप्तान के निर्देश पर सुरक्षा की दृष्टि से ऑपरेशन चलाया जा रहा है । अराजकतत्वों और अपराधियों के खिलाफ़ पुलिस की कार्रवाई जारी है ।
इस अवसर पर कस्बा इंचार्ज मंहगू यादव, कांस्टेबल संदीप सिंह, राजकुमार यादव, योगेश यादव, महिला कांस्टेबल अंतिमा सिंह, नांकई देवी समेत देढ़ दर्जन पुलिस के जवान शामिल रहे ।