चौकियां धाम के सामूहिक विवाह में 11 जोड़े परिणय सूत्र में बंधेंगे

जौनपुर। मां शीतला चौकियां धाम में विगत वर्षो की भांति इस वर्ष भी सामूहिक विवाह के परिणय सूत्र में 11 जोड़े बंधेंगे। समारोह का आयोजन 13 मार्च दिन सोमवार को होगा। कार्यक्रम आयोजक भोजपुरी फिल्म एक्टर आशीष माली ने बताया कि इस वर्ष भी सामूहिक विवाह समारोह में 11 जोड़े दाम्पत्य सूत्र बंधन में बंधने जा रहे हैं। विवाह का आयोजन शीतला चौकियां धाम पानी की टंकी के पास बने मैदान पर होगा।
वर—वधु पक्ष के लोगों के लिए विवाह संबंधित सारी समाग्री कार्यक्रम आयोजक आशीष माली के सहयोगियों द्वारा दिया जायेगा। सभी जोड़ों की बारात चौकियां धाम से गाजे—बाजे से निकलने के पश्चात् विवाह मंडप पर पहुंचेगी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डा. दिनेश सिंह, मुख्य विशिष्ट अतिथि जिलाधिकारी अनुज झा, विशिष्ट अतिथि पुलिस अधीक्षक डा. अजय पाल शर्मा, अतिथि डा. हरेंद्र सिंह, मुख्य संरक्षक रविंद्र सिंह, संरक्षक जय प्रकाश सिंह, कमला प्रसाद मिश्र, सुजीत मौर्य, सुनील सोनकर, संयोजक विमल सेठ, व्यवस्थापक अजय विश्वकर्मा, आनंद यादव, रतनदीप शर्मा, मुक्कू गुप्ता, उमेश चंद गुप्ता एवं संयोजक अमर जौहरी हैं। बारातियों का स्वागत आशीष माली सहित उनके सहयोगीगण करेंगे। इस आशय की जानकारी कार्यक्रम आयोजक आशीष माली ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी है।
Bahut achha karye h hmare mungrabadhsahpur se kuchh logo ka kra dijiye ga chandauki gram se
जवाब देंहटाएं