रोजी रोटी के चलते परिवार पड़ा था बाहर, चोरों ने खंगाल डाला घर

 

जौनपुर।  पवांरा थानांतर्गत आने वाले गांव बामी का है जहां रोजी रोटी के चलते राकेश विश्वकर्मा का परिवार औरंगाबाद रह रहा था और कई महीनों से घर में ताला लगा हुआ था। इसी मौके का फायदा उठाकर चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया। राकेश विश्वकर्मा जब रविवार की शाम घर पहुंचे तो घर का प्रवेश द्वार खोलने पर भौंचक्के रह गए। सीढ़ी के कमरे का जीना तोड़कर चोर घर के सातों कमरों की कुण्डी तोड़कर कमरे में रखी अलमारी और संदूक का ताला तोड डाले थे,घर में सारा सामान बिखरा पड़ा था। राकेश ने बताया कि  उनके घर से इन्वर्टर, बैटरी, स्टेबलाइजर, चार गैस सिलेंडर,काफी संख्या में पीतल के बर्तन गायब थे। उन्होंने इसकी सूचना 112 नम्बर पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर आकर स्थिति को देखा और थाने पर जाकर प्रार्थना पत्र देने को कहा। राकेश ने रविवार की सुबह थाने पर लिखित प्रार्थना पत्र दिया और  शाम को पुलिस ने मौका मुआयना किया तथा पीड़ित राकेश विश्वकर्मा और प्रधान पति शैलेंद्र सिंह को चोरी का जल्द खुलाशा करने का आश्वासन दिया। 


आपको बताते चलें कि खेती में मेनहत और लागत की तुलना में लाभ मामूली होने और स्थानीय स्तर पर रोजगार न उपलब्ध होने के कारण बामी सहित आस- पास के कई गांवों के ज्यादातर परिवारों के युवा रोजी -रोटी की तलाश में गुजरात और महाराष्ट्र की ओर रुख करते हैं। कितने घरों में तो पूरा का पूरा परिवार माइग्रेट कर गया हैं और घरों में ताले लटक रहें हैं।

Related

डाक्टर 3072464605008507913

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item