पान की दुकान में लगी आग, हजारों का हुआ नुकसान

 नौपेड़वा, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र स्थित तिवारी पान भंडार की दुकान में मंगलवार की रात आग लग गई। बाजारवासी ने कड़ी मेहनत के बाद भी आग पर काबू नहीं पा सके जिससे गुमटी जलकर राख हो गई। पीड़ित के अनुसार करीब 20 हजार का सामान जलकर राख हो गया। वहीं नगद छः हजार रुपए भी जल गए। आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। जानकारी के अनुसार सुल्तानपुर गांव निवासी मुन्ना तिवारी तंबाकू, सिगरेट, पान मसाले की दुकान चलाते हैं। मंगलवार देर रात दुकान में आग लग गई। संदीप जायसवाल ने उन्हें फोन कर बताया कि दुकान के अंदर आग लग गई है। सूचना मिलते ही वह मौके पर पहुंचे। गुमटी के अंदर से आग की लपटें निकल रही थीं। अंदर धुंआ और आग होने के कारण कोई हिम्मत नहीं जुटा सका। पानी डाल कर आग बुझाने का प्रयास किया गया लेकिन तब तक दुकान में रखा सारा सामान राख हो चुका था। मुन्ना तिवारी का कहना है कि आग में करीब 20 हजार रुपये का नुकसान हो गया। आग लगने का कारण अभी पता नहीं चल सका है। दुकान के अंदर बिजली का कनेक्शन नहीं था।

Related

जौनपुर 8537082661027722964

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item