कोई तो बताये मेरी खता क्या है : डॉ 0 केपी
https://www.shirazehind.com/2013/12/0.html
जौनपुर लोक सभा सीट पर सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव द्वारा टिकट काटे जाने से खफा डॉ 0 केपी यादव सद्भावना यात्रा निकलकर जनता की नब्ज टटोलने में जुटे हुए है। डॉ 0 केपी जनता के बीच जाकर 27 वर्षो में सपा के लिए दिए गये बलिदान और पार्टी द्वारा किये गये सौतेले व्यहार को बता रहे है। केपी यादव ने साफ कहा कि यह मेरा टिकट नही सिर काटा गया है मै नेता जी से मिलकर पूछना चाहता था कि आखिर मेरी खता क्या थी। 10 दिनों तक इंतज़ार करने के बाद भी जब नेता जी नही मिले तो मै जनता के दरबार में आ गया