जौनपुर में धूमधाम से मना भाई-बहन का पवित्र पर्व रक्षाबंधन

भाइयों की कलाई में रक्षासूत्र बांधकर बहनों ने लिया संकल्प
    जौनपुर। भाई-बहन का पवित्र पर्व रक्षाबन्धन रविवार को जनपद में परम्परागत तरीके से मनाया गया जिसके उपलक्ष्य में लोगों ने अपनी सामथ्र्य के अनुसार पर्व को मनाया। भगवान विष्णु के वामन अवतार से जुड़े इस पर्व को लेकर जहां एक ओर अभिभावक व्यवस्थाओं को लेकर पिछले एक पखवारे से लगे थे, वहीं दूसरी ओर बच्चे काफी उत्साहित दिखे। भाई-बहन के अटूट बन्धन के इस पर्व पर बहन द्वारा राखी बंधवाने की परम्परा के बाबत जहां एक ओर बहन या भाई एक-दूसरे के घर पहुंचकर रेशम के डोर को बांधे और बंधवाये, वहीं दूसरी ओर दूर-दराज रहने वाले भाई को बहनों ने राखी भेजकर पर्व की परम्परा को बरकरार रखा। पर्व के बाबत आज सुबह भाई स्नान करके नये परिधान धारण करते हुये बहनों से राखी बंधवाये और उनके आन, बान, शान की रक्षा करने सहित भाई का फर्ज मरते दम तक निभाने का संकल्प भी लिया। इस दौरान बहनों ने भाई के माथे पर तिलक व अछत लगाकर कलाई में राखी बांधा व मिष्ठान खिलाकर मुंह मीठा कराने के साथ अपनी रक्षा का संकल्प लिया। इस पर भाई ने बहन को शगुन स्वरूप इच्छा एवं सामथ्र्य के अनुसार उपहार दिया। कमोवेश यही स्थिति जनपद के शाहगंज, केराकत, मछलीशहर, मडि़याहूं, बदलापुर तहसीलों सहित अन्य बाजारों/कस्बों में देखने को मिला।
  इसी क्रम में भारत विकास परिषद के जनपद शाखा की संयोजिका आराधना श्रीवास्तव के नेतृत्व में शाखा की दर्जनों सदस्यों ने जिला कारागार में सैकड़ों बंदियों व बंदीरक्षकों को रक्षा सूत्र बांधा। इसके पहले संस्थाध्यक्ष शरद पटेल व संयोजिका आराधना श्रीवास्तव ने स्वामी विवेकानन्द व भारत माता के चित्र पर पुष्प अर्पित करके दीप प्रज्ज्वलित किया। तत्पश्चात् बंदियों को रक्षा संत्र बांधकर संकल्प लिया। बंदियों ने संकल्प लिया कि हम अपने विचारों में सुधार लायेंगे। इस अवसर पर कारागार अधीक्षक ललित मोहन पाण्डेय, जेल प्रभारी सत्य प्रकाश, जेलर बाल स्वरूप कुशवाहा, शाखा सदस्य डा. अमरनाथ पाण्डेय सहित गोपाल श्रीवास्तव, अतुल जायसवाल, लोकेश, अवधेश गिरि, शुभा श्रीवास्तव, साक्षी गिरि, शाल्वी वैश्य, शिवांशी वैश्य, संजू पटेल सहित अन्य उपस्थित रहे।

Related

पर्व 8211137489681109773

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item