मकान और घर

जिस दिन मकान घर मे बदल जायेगा
सारे शहर का मिजाज़ बदल जायेगा।

जिस दिन चिराग गली मे जल जायेगा
सारे गावं का अँधेरा छट जायेगा.।

आने दो रौशनी तालीम की मेरी बस्ती मे
बस्ती का भी अंदाज़ बदल जाएगा.।

रहते हैं जो भाई चारे के साथ गरीबी मे
खुदगर्जी का साया उन पर भी पड़ जाएगा.।

दौलत की हबस का असर तो देखना
तन्हाई का दायरा "कीर्ति" बढ़ता जाएगा.।

उड़ जायेगी नींद सियासतदानो की
जब आदमी मुकम्मल इंसान बन जाएगा.।

Related

कविताकोश 3837825904106101296

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item