पदोन्नति की कार्यवृत्ति जारी , पदोन्नति की प्रक्रिया 5 अप्रैल से

  जौनपुर। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जनपद इकाई की बैठक रविवार को जिलाध्यक्ष अरविन्द शुक्ल की अध्यक्षता में नखास स्थित नवदुर्गा शिव मंदिर में हुई जहां पदोन्नति हेतु जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा कार्यवाही पर शिक्षकों ने रोकट प्रकट किया। इस मौके पर शिक्षक नेताओं ने कहा कि संघ द्वारा मांग की गयी थी कि शिक्षकों के काउंसिलिंग की तिथि निर्धारित किया जाय जिसके क्रम में बीएसए ने पदोन्नति की कार्यवृत्ति जारी किया जिसमें पदोन्नति की प्रक्रिया 5 अप्रैल से प्रारम्भ होकर 28 अप्रैल को जनपद स्तर पर वरिष्ठता सूची का प्रकाशन तथा 30 अप्रैल को महिला व विकलांग शिक्षकों के काउंसिलिंग तय हुई। विलम्बित तिथि पर शिक्षकों द्वारा नाराजगी जतायी गयी। इस पर बीएसए ने बताया कि खण्ड शिक्षा अधिकारियों द्वारा जो सूची प्रस्तुत की गयी, उसमें तमाम त्रुटियां हैं जिसको दूर करने के लिये कार्यवृत्ति बनायी गयी है। इसी को लेकर आयोजित बैठक में जिलाध्यक्ष श्री शुक्ल ने कहा कि बीएसए द्वारा प्रस्तुत कार्यवृत्ति पर आशंका है। पूरी प्रक्रिया को और कम समय में भी निष्पादित किया जा सकता है। अगली सूचना तक प्रस्तावित धरना-प्रदर्शन स्थगित रहेगा। इस अवसर पर रविचन्द यादव, लाल साहब यादव, विरेन्द्र सिंह, रामदुलार यादव, सुनील यादव, लक्ष्मीकांत सिंह, दीपमाला, शिव नारायण यादव, मनोज मिश्रा, पद्माकर राय, संजय यादव, महेन्द्र यादव, अनूप प्रकाश गुप्ता आदि शिक्षक मौजूद रहे।

Related

जौनपुर 6707165759847655305

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item