कालाबाजारी के पकड़े गये गेहूं में लीपापोती

जौनपुर। जिले के जलालपुर थाना क्षेत्र के जलालपुर कस्बे में सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान का 13 अपै्रल को 16 बोरी गेहूॅ की काला बाजारी करते हुए पकड़े गये आरोपियो को बचाने के लिए विभागी लीपापोती शुरु हो गयी है। सम्बन्धित अधिकारीयो एवं एसडीएम केराकत के इस खेल से आरोपित अभी तक जेल नही गये जो क्षेत्र मे चर्चा का विषय बना हुआ है। एसडीएम केराकत को सूचना देने वाले ने बताया कि मेरे पास कालाबाजारी के लिए जा रहे गेहूॅ का कोटेदार तथा  खरीदार के विरुद्ध प्रमाण मौजूद है। उसने बताया कि दो दिन पहले कालाबाजारी के लिए जा रहे गेहूॅ कि सूचना मैने एसडीएम  को दिया कुछ देर बाद मौके  पहुॅची पुलिस ने आटो रिक्शा सहित चालक एवं खरीददार को थाने ले आयी तथा दुकान मंे उतारे गये गेहूॅ पर पुलिस का पहरा लगा दिया। कुछ देर बाद थाने पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी लक्ष्मणराम तथा तहसीलदार राम बचन सिंह मौके पर पहुॅच कर चालक वसंत लाल तथा खरीददार मेहदी साव से पूछताछ करने लगे । चालक ने बताया कि पकड़ा गया गेहूॅ महिमापुर के सरकारी सस्ते गल्ले कि दुकानदार आफताब आलम का है। जिसे मेरे गाड़ी पर लाद कर कस्बे मे स्थित दुकानदार मेहदी साव के यहां पहुचाने के लिए कहा गया था । चालक से जानकारी लेने के बाद गेहूॅ को इस्माइल की देख रेख में   गोदाम मे भेजवा दिया कुछ देर बाद आरोपियों के समर्थकांे का थाने पर जमावड़ा लग गया और लीपा पोती कर आरोपियोें के खिलाफ न तो कोई कार्यवाही किया और न तो सरकारी  दुकान के स्टाक के जाॅच किया और न ही दुकान को सीज किये । अधिकारी और यह कह कर चले गये कि सुबह इन लोगो के विरुद्व मुकदमा दर्ज कराया जायेगा । थाने पर कोई तहरीर न पड़ने के कारण पुलिस ने आरोपियों को इस शर्त पर छोड़ दिया कि जब भी  बुलाया जायेगा  थाने पर मौजूद हो जायेंगे। 

Related

जौनपुर 3238290974096396748

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item