ओझा की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या इलाके में सनसनी
https://www.shirazehind.com/2015/04/blog-post_833.html
जौनपुर। सुरेरी थाना क्षेत्र के पुरिया घाट पर बीती रात अज्ञात बदमाशो ने धारदार हथियार एक 65 वर्षिय बृध्द की गला रेतकर हत्या कर दिया। सूबह उसकी लाश ग्रामीणो ने देखा तो पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी। सूचना मिलते ही मुकामी पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू कर दिया। उसके जेब से मिली डायरी से पता चला कि यह बृध्द मडि़यांहू थाना क्षेत्र के हुसेनपुर गांव का रहने शिवशंकर पटेल है । क्षेत्रिय लोगो के अनुसार मृतक ओझाई करने का काम करता था। शायद इसी सिलसिले में इस इलाके में आया होगा।