लायंस क्लब ने स्कूली बच्चों की करायी रक्त अल्पता की जांच

  जौनपुर। लायंस क्लब सेवा सप्ताह के अन्तर्गत छठें दिन मंगलवार को सेण्ट्रल पब्लिक स्कूल वाजिदपुर में रक्त अल्पता से सम्बन्धित जांच शिविर लगाया गया जिसकी अध्यक्षता सप्ताह चेयरमैन ला. महेन्द्र नाथ सेठ ने किया। इस मौके पर स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डा. प्रियम्बदा सिंह ने बच्चों को साफ-सफाई के सम्बन्ध में अवगत कराते हुये बताया कि सभी बच्चे कुछ भी खाने से पूर्व अपने हाथों को साबुन से धुल लें। उन्होंने कहा कि पालक, चुकन्दर, चैराई, टमाटर, अंकुरित चना, सेब, केला, संतरा, अनार आदि का सेवन अधिकतम करना चाहिये। शिविर में 165 बच्चों की जांच कराके उचित सलाह दिया गया। इस अवसर पर संयोजक अजय आनन्द, जय आनन्द, संस्थाध्यक्ष ला. संजय श्रीवास्तव, अशोक मौर्य, डा. शिवानन्द अग्रहरि, अमित पाण्डेय, गोपी चन्द साहू, मनोज चतुर्वेदी, रवि श्रीवास्तव सहित अन्य लोग उपस्थित रहे। अन्त में सचिव ला. अमित पाण्डेय ने समस्त आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।

Related

news 8490488359707510969

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item