Page

Pages

गुरुवार, 26 नवंबर 2015

तारीखी तरही शब्बेदारी २८ को

 जौनपुर। अन्जुमन हुसैनिया बलुआघाट के तत्वावधान में तारीखी शब्बेदारी 28 नवम्बर (शनिवार) को शब में 7 बजे मकबूल मन्जिल बलुआघाट में आयोजित की गयी है। जिसमें सबसे पहले मजलिस को मौलाना सै. आबिद हुसैन नौगवां सादात सम्बोधित करेंगे। बाद खत्म मजलिस मुकामी अंजुमनों के अलावा मेहमान अन्जुमन अकबरिया रायपुर छत्तीसगढ़, अन्जुमन मासूमियां फैजाबाद, अन्जुमन मासूमियां लोरपुर, अन्जुमन शहीदीया अलीनगर मऊ, अन्जुमन सिपाहे हुसैनी मुसाफिरखाना तथा अन्जुमन हैदरी बनारस रात भर नौहा मातम कर करबला के शहीदों को पुरसा देंगे। शब्बेदारी का संचालन अहमद बिजनौरी व डा. शोहरत जौनपुरी करेंगे। उक्त जानकारी अन्जुमन हुसैनिया के अध्यक्ष डा. जौहर अली खां ने दी है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें