जौनपुर। पतंजलि योग समिति व भारत स्वाभिमान के संयुक्त तत्वावधान में यूजीसी द्वारा निर्धारित पाठ्यक्रमों के अनुसार बीएड के छात्राध्यापकों के लिये 5 दिवसीय योग प्रशिक्षण शिविर का शुभारम्भ हो गया। इस मौके पर योग के क्रियात्मक व सैद्धांतिक अभ्यासों का प्रशिक्षण पतंजलि योग समिति के जिला प्रभारी अचल हरिमूर्ति, तहसील सदर के प्रभारी डा. ध्रुवराज योगी व जिला योग प्रचारक सभाराज योगी द्वारा कराया गया। इस दौरान योग के क्रियात्मक अभ्यासों के क्रम में छात्राध्यापकों को योगिक, जागिंग, सूर्य नमस्कार, ताड़ासन, वृक्षासन, मकरासन, भुजंगासन, मर्कटासनों, भस्त्रिका, कपालभाति, अनुलोम-विलोम, वाह्य प्राणायाम, अग्निसार, नौलिक्रिया, भ्रामरी व उद्गीथ प्राणायामों के साथ ध्यान की विशेष प्रक्रिया का अभ्यास कराते हुये उनसे होने वाले लाभों को भी बताया गया। इस अवसर पर डा. समर बहादुर सिंह, डा. विनय सिंह, डा. सुधांशू सिन्हा, डा. अजीत प्रताप सिंह, श्रद्धा सिंह, डा. अजय दूबे के अलावा तमाम शिक्षक, छात्राध्यापकों की उपस्थिति रही।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें