Page

Pages

गुरुवार, 26 नवंबर 2015

चुनाव में गड़बड़ी करने वालो पर लगेगा रासुका :D.M

 जौनपुर में ग्राम प्रधान और ग्राम पंचायत सदस्य पद के चुनाव के लिए आगामी 28 नवम्बर को पहले चरण का मतदान होगा। चुनाव को सम्पन्न कराने के लिए जिला प्रशान पूरी तरह से जुट गया है। पुलिस लाईन के मैदान में आज पुलिस अधिकारियो और कास्टेबलो को प्रेक्षक ने सम्बोद्यित करके आवश्यक दिशा निर्देश दिया उधर पंचायत ड्यूटी में लगाये कर्मचारी  अधिकारी ने अपनी पूरी ताकत झोक दिया है। डीएम भानुचंद्र गोस्वामी सम्बद्यित अधिकारियों और कर्मचारियों को निष्पक्ष रूप से चुनाव सम्पन्न कराने का आदेश दिया है। साथ ही अताताईयों को चेतावनी दिया है कि यदि किसी ने चुनाव में कड़बड़ी किया तो उसके विरूध रासुका की कार्यवाही की जायेगी।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें