उद्योग व्यापार मण्डल व पतंग विक्रेता संघ ने जिला प्रशासन को सौंपा पत्रक

 जौनपुर। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल व पतंग विक्रेता संघ का संयुक्त प्रतिनिधिमण्डल बुधवार को जिलाधिकारी की अनुपस्थिति में उनकी प्रतिनिधि डिप्टी कलेक्टर रिंकी जायसवाल को पत्रक सौंपा। पत्रक के अनुसार विक्रेता एवं आम व्यापारी चाइनीज मांझे की बिक्री एवं प्रयोग के विरोधी हैं। मानव हितों को ध्यान में रखते हुये चाइनीज मांझा की बिक्री करते हुये यदि कोई व्यापारी पकड़ा जाय तो उसके विरूद्ध कार्यवाही की जाय। वहीं इस बात का भरोसा भी दिलाते हैं कि यदि इस तरह की खबर हमको मिलती है कि कुछ लोग बेच रहे हैं तो इसकी सूचना प्रशासन को स्वयं देंगे। इसके साथ ही आपका ध्यान आकृष्ट कराना चाहता हूं कि पतंग व्यापार से जुड़े व्यापारियों के प्रतिष्ठानों पर जिला प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारियों ने इस बात की हिदायत दी कि अपनी दुकानों को बंद कर दीजिये और कोई अन्य व्यवसाय कीजिये। यह घोर निंदनीय है। चूंकि इस व्यवसाय से पुश्तैनी रूप से बहुत से परिवार विक्रेताओं एवं पतंग कारीगरों के जुड़े हैं। यदि यह व्यवसाय बंद हो जाता है तो कारीगरों एवं विक्रेताओं के परिवार भूखमरी के कगार पर आ जायेंगे। जिलाध्यक्ष श्रवण जायसवाल के नेतृत्व में पत्रक सौंपने वाले प्रतिनिधिमण्डल में अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल पतंग विक्रेता संघ के कई पदाधिकारी शामिल रहे।

Related

news 165384452228218957

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item