D.M ने व्यापार कर विभाग को दी चेतावनी
https://www.shirazehind.com/2015/12/dm_14.html
जौनपुर। जिलाधिकारी भानुचन्द्र गोस्वामी की
अध्यक्षता में आज अपरान्ह कर-करेत्तर एवं राजस्व कार्याे की समीक्षा बैठक
सम्पन्न हुई। जिसमें जिलाधिकारी ने व्यापार कर को लगातार निर्देश के बावजूद
प्रगति न लाने के कारण चेतावनी दिया है तथा शासन को पत्र प्रेषित करने का
निर्देश दिया। सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी सूरजराम पाल एवं सहायक
सम्भागीय अधिकारी परिवर्तन लक्ष्मण प्रसाद को राजस्व वसूली प्रगति न लाने
के लिए जिलाधिकारी ने प्रमुख सचिव परिवहन को पत्र प्रेषित करने का निर्देश
दिया। अधि0अभि0 विद्युत प्रथम, द्वितीय, तृतीय को शतप्रतिशत प्रगति लाने का
निर्देश दिया। ए0आई0जी0 स्टांप तथा पंजीयन के कार्य में तेजी लाने का
निर्देश दिया। आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिन्हा को शतप्रतिशत लक्ष्य
पूर्ण करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने नगर निकाय का समीक्षा किया तथा
अधिकारियों को शतप्रतिशत लक्ष्य पूर्ण करने का निर्देश दिया। मण्डी परिषद
की समीक्षा किया तथा शतप्रतिशत लक्ष्य पूर्ण करने का निर्देश दिया। सहायक
श्रम अधिकारी बी0एन0 दुबे एवं बाट माप अधिकारी को लक्ष्य पूर्ण करने का
निर्देश दिया। उपजिलाधिकारियों एवं तहसीलदारों कोे निर्देशित किया कि
राजस्व परिषद के निर्देशानुसार न्यायालयों में लम्बित वादों के निस्तारण
में तेजी लाये। वादों के निस्तारण में लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ कठोर
कार्यवाही की जायेगी। जिलाधिकारी ने वृक्षारोपड़, मत्स्य पालन, राजस्व
अभिलेखागार, आडिट, आम आदमी बीमा योजना, सेवानिवृत कर्मचारियों के बकाये आदि
की गहन समीक्षा किया तथा सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी
दिये। सभी उपजिलाधिकारियों एवं तहसीलदारों को निर्देशित किया कि सेवानिवृत
होने वाले, मृतक आश्रृतों के प्रकरण एक सप्ताह में निस्तारित करने का
निर्देश दिया। तहसील दिवस, जनता दर्शन, मुख्यमंत्री संन्दर्भ से प्राप्त
शिकायतों का निस्तारण में तेजी लाने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने सभी
उपजिलाधिकारी/तहसीलदारों को निर्देशित किया कि तहसील दिवस में मेरे द्वारा
2014 से अबतक लम्बित शिकायतों का निस्तारण की समीक्षा की जायेंगी।
जिलाधिकारी ने अभियोजन कार्यो की समीक्षा किया तथा वादों के निस्तारण में
तेजी लाने का निर्देश दिया।
इस
अवसर पर अपर जिलाधिकारी रजनीश चन्द्र, उपजिलाधिकारी सदर आर0के0 पटेल,
केराकत सुशील श्रीवास्तव, शाहगंज आर0के0गुप्ता, बदलापुर ममता मालवीय,
मछलीशहर विजय बहादुर सिंह, मड़ियाहॅू रामकेश यादव, अतिरिक्त डिप्टी
कलेक्ट्रर रिंकी जायसवाल सहित अन्य तहसीलदारगण भी उपस्थित रहे।