जेसीआई ने पालीथिन के खिलाफ निकाली जनजागरूकता रैली

  जौनपुर। जेसीआई ने पालीथिन के खिलाफ भण्डारी रेलवे स्टेशन से चहारसू तक जागरूकता रैली निकाली जिसमें शामिल लोग अपने हाथों में तख्ती लिये अलग-अलग संदेश देने के साथ रास्ते भर दुकानदारों को पालीथिन न उपयोग करने का संदेश देते रहे। इसके अलावा पालीथिन हटाओ, पर्यावरण बचाओ, बदलो अपनी सोच, न करें पाॅलीथिन का उपयोग आदि नारे से लोगों को जागरूक भी कर रहे थे। रैली का समापन चहारसू चैराहे पर हुआ जहां पूर्व मण्डल अध्यक्ष राधेरमण जायसवाल ने कहा कि अगर हम पालीथिन का उपयोग करना बंद नहीं करेंगे तो हमारी आने वाली पीढि़यों को इसका दुष्परिणाम भुगतना होगा। इसी क्रम में मण्डल अधिकारी केके जायसवाल ने कहा कि पालीथिन हमारे समाज के लिये अभिशाप है। हमें अपने साथ लोगों को पालीथिन न उपयोग करने के लिये जागरूक करना होगा। जेसीआई अध्यक्ष विवेक प्रताप सेठी ने कहा कि अगर हमें अपने पर्यावरण को बचाना है तो पालीथिन का उपयोग बन्द करना होगा। सचिव आलोक सेठ ने कहा कि एक सामान्य आदमी की उम्र 60-70 साल होती है लेकिन एक पालीथिन को नष्ट होने में लगभग 1000 वर्ष लग जाते हैं। रैली मंे राकेश जायसवाल, संजय गुप्ता, श्याम जी सेठ, संजीव जायसवाल, सर्वेश जायसवाल, मेघना रस्तोगी, रत्ना सेठी, अनीता सेठ, अजयनाथ, कृष्ण गोपाल जायसवाल, अभिताष गुप्ता, हसन अब्बास, विष्णु सहाय, राजेश अग्रहरि, विशाल गुप्ता, राजकुमार जायसवाल, नीतिन सेठ के अलावा अन्य पदाधिकारी शामिल रहे।

Related

Samaj.S.M.Masum 1371552323932575676

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item