Page

Pages

गुरुवार, 30 जून 2016

अलग- अलग सड़क दुर्घटना मे तीन घायल

मछलीशहर। स्थानीय थाना क्षेत्र के चकमुबारकपुर गाँव के मरीमाई धाम के पूल पर  पिकअप पलट जाने से दो लोग घायल होगये।
बुधवार को परिवार के बच्चे की तबीयत खाराब होने पर जाँच के लिए जौनपुर गये थे लौटते वक्त रात लगभग दो बजे  उक्त गाँव के पास रायबरेली जौनपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित मरी माई धाम के पास अनियंत्रित हो कर पिकअप रोड़ के किनारे खंदक मे जाकर पलट गई । जिसमें सवार अरुण दुबे 30 तथा देवीप्रसाद 60 निवासी निजामुद्दिनपुर दुबान थाना सिकरारा घायल हो गये स्थानीय लोगों की सहायता से दोनों को निजी चिकित्सालय ले जाया गया जहाँ इलाज चल रहा है ।इसी क्रम मे पावन कुमार 19 निवासी गोनापार थाना मछलीशहर बुधवार की रात साइकिल से धर जा रहे ट्रैक्टर की चपेट मे आने से घायल हो गये उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर चल रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें