जौनपुर। नार्दन रेलवे मेन्स की एनआरयएमयू की जिला इकाई ने गुरूवार को सातवें वेतन कमीशन की रिपोर्ट के विरोध में गेट मीटिंग का आयोजन किया। इस अवसर पर रेल कर्मचारियों ने कहा कि सरकार अपनी हठधर्मिता से रिपोर्ट पेश किया। जो कर्मचारी विरोधी है। 70 वर्ष में पहली बार कर्मचारियों को सरकार द्वारा सबसे कम वेतन दिया गया। इस रिपोर्ट से सभी कर्मचारी संगठन नाखुश है। क्योकि संगठनों की मांगों को दर किनार किया गया तथा अपनी इच्छा से सरकार ने रिपोर्ट पेश किया। शाखा मंत्री सीपी सिंह ने कर्मचारियों को रिपोर्ट के बारे में जानकारी दी तथा आगे हड़ताल के लिए तैयार रहने को कहा। शाखा अध्यक्ष आरके श्रीवास्तव, अनिल कुमार मिश्रा, महेश कुमार, अरविन्द सिंह, गजराज मौर्य, सुरेश चन्द यादव, अक्षत कुमार मिश्रा, चेतराम मीना, मधुसूदन सिंह, विक्रम सिंह, हरिगोपाल,रूद्र नाथ, वेद प्रकाश सिंह, रामधनी , राम अचल आदि मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें