Page

Pages

मंगलवार, 28 जून 2016

एक जापानी का हिन्दी प्रेम ने लोगों को चौंकाया

हैदराबाद। अगर कोई जापानी आप से हिंदी में बातचीत करें तो यह चौकाने वाला वाकया होगा।जी हाँ ऐसी एक घटना का मुझे प्रत्यक्षदर्शी  बनने का मौका मिला।मैं 25 जून को वाराणसी से दानापुर -सिकंदराबाद एक्सप्रेस से  हैदराबाद आ रहा था।ट्रेन में सवार एक जापानी युवक से एक भारतीय युवक ने अंगेजी में कुछ सवाल पूछे तो जापानी युवक ने सहजता से हिंदी में जबाव देकर दूसरे सहयात्रियों को चौंका दिया।मैने जापानी युवक से काफी बातचीत भारत आने के बारे में की। उन्होंने अपना नाम (RyousukeTakemoto)रेयोसुके ताकेमोतो बताया।वे पश्चिमी जापान के ओशाका शहर के रहने वाले हैं। 21साल के रियोसुके को हिंदी प्रेम यहां खींच लाया। भारतीय  संस्कृति उनकों काफी भाती है।वे भारत के कई शहरों में घूम चुके हैं।वे काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) में हिंदी की पढाई करने आए थे।बनारस की चर्चा करते ही वे ठंहाका लगाकर कहते हैं कि बनारस का अंदाज बिल्कुल निराला है।उन्होंनें बनारस से काफी कुछ सीखा है।यहां तक कि रियोसुके ताकेमोतो बनारसी गाली और थोडा बहुत भोजपुरी भी सीख गए हैं।उनका कहना है बनारसी गाली भी रसभरी है।उसमें फुहडपन नही है।हिंदी फिल्मों के बारे में पूछने पर वे बताते हैं कि कई हिन्दी फिल्म देख चुके हैं।अक्षय कुमार उनके पसंदीदा हीरो है।उन्होंने ने एक हिन्दी फिल्म का गाना भी गुनगुनाया।कई अन्य सवालों उन्होंने ने बेबाकी से जवाब दिया।
अजय कुमार शुक्ल
वरिष्ठ संवाददाता
स्वतंत्रत वार्ता
हैदराबाद।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें