Page

Pages

गुरुवार, 30 जून 2016

मनचले ने किया छात्रा से छेड़छाड़,भीड़ जुटते ही मनचला फरार

मछलीशहर (जौनपुर) स्थानीय कस्बे में तहसील के सामने रोडवेज गली में गुरूवार की सुबह मनचले ने कोचिंग पढ़ने आई छात्रा से छेड़छाड़ कर दिया।भीड़ जुटते देख मनचला फरार हो गया।
     बताया जाता है कि उक्त गली से होकर सुबह कोचिंग पढ़ने आने वाले छात्र छात्राएं आते जाते हैं।सुबह कुछ छात्राएं साइकिल से जा रहीं थी।इतने में एक मनचला एक छात्रा को छेड़ने लगा।छात्रा साइकिल से गिर गई और शोर मचाने लगी।आवाज सुनकर आस पास के दुकानदार व् लोग जुटने लगे।जब तक लोगों को पूरी बात समझ में आती मौका पाकर मनचला सामने तहसील में घुस गया।काफी देर खोजने के बाद भी नहीं मिला।आये दिन छात्राओं के साथ हो रही छेड़ छाड़ से जहां अभिभावकों में चिंता है वहीँ कोतवाली पुलिस मूक दर्शक बनी हुई है।गत वर्ष इसी गली में छेड़ छाड़ में रगें हाथ पकड़े जाने पर मनचले की जमकर पिटाई स्थानीय लोगों ने किया था।मनचले को जेल की भी हवा खानी पड़ी थी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें