Page

Pages

रविवार, 26 जून 2016

भदोही में महिला ने फ़ासीं लगा की आत्महत्या

भदोही । ज़िले गोपीगंज थाना क्षेत्र के जंगीगंज में एक महिला ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर लिया ।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । पुलिस का दावा है कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति साफ होगी । जानकारी के मुताबिक कोयला व्यवसायी प्रेमचन्द अग्रहरी की बड़ी बहु निशा देवी (42) रात में छत के चुल्ले में रस्सी डाल के फाँसी लगा कर आत्महत्या कर लिया । निशा का पति सर्वेश अग्रहरी मध्यप्रदेश में रहकर क्रेशर का काम करते हैं, निशा के तीन लड़के ज्ञानप्रकाश(20) पालटेकनिक करता हैं , जय (12),किशन(8) और एक लड़की खुशबु जिसकी उम्र दो साल पहले ही हुयी थी । परिवार का कहना हैं की निशा का तबियत अक्सर ख़राब रहता था उनका काफी दिनों से इलाज चल रहां था बीमारी से तंग आकर ऐसा कदम उठाई,उधर कुछ लोगो का कहना हैं की सर्वेश चार भाईयों में सबसे बड़े थे और इनका सयुंक्त परिवार है । परिवार में कुछ ठीक नही चल रहा था इसलिए उसने ऐसा कदम उठाया । फिलहाल अभी तक उनके पती के आने के आने का इंतजार हो रहा था । पुलिस ने लाश को पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें