Page

Pages

सोमवार, 27 जून 2016

पूरी तरह पारिवारिक है भूरी फिल्म : चंद्रपाल सिंह

जौनपुर।  भूरी फिल्म के निर्माता चंद्रपाल सिंह ने कहा कि यह फिल्म पारिवारिक है। फिल्म के म्यूजिक लांचिंग को सभी ने सराहा था।  श्री सिंह ने बताया कि फिल्म की पूरी शूटिंग गोरखपुर में की गई है।  उन्हेंने बताया कि एजल गुप्ता ने फिल्म के गाने पर बेहतरीन काम किया है। उन्होंने ने बताया कि अभिनेता रघुवीर की जितनी फिल्में बनी है उसमे सबसे बेहतरीन फिल्म भूरी है। इस पिक्चर में शक्ति कपूर , मुकेश तिवारी , मनोज जोशी , मोहन जोशी , सीताराम पांचाल ने अच्छा अभिनय किया है। फिल्म के निदेशक जशवीर भाटी है। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें