Page

Pages

शनिवार, 2 जुलाई 2016

संगठन की मजबूती के लिए हुई बैठक

    जौनपुर। नौजवान छात्र संगठन की बैठक शनिवार को नगर के एक होटल में सम्पन्न हुई। बैठक में संगठन की मजबूती पर बल देते हुए छात्रनेता सद्दाम हुसैन ने कहा कि केन्द्र सरकार की कथनी और करनी दोनों में बड़ा अन्तर है। वादे के मुताबिक काला धन, युवाओं को रोजगार, फारेन पाॅलिसी तथा यूएनओ में मिली असफलता इस बात का गवाह है। वहीं अनुराग मिश्र ने खेद जताते हुए कहा कि आज हमारे देश का दुर्भाग्य है कि देश की जितनी पार्टियां हैं चाहे वह केन्द्रीय हो या राज्य स्तरीय हो वे चुनावी वादे तो बड़ी-बड़ी करते हैं परन्तु उनका कार्य नहीं दिखता है। इस मौके पर वरूण दूबे, प्रिंस, ओमकार श्रीवास्तव, गालिब सिद्दीकी, मो. अल्तमश अनस, सौरभ साहू आदि मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें