Page

Pages

शुक्रवार, 1 जुलाई 2016

भदोही : वरिष्ठ पत्रकार को मातृशोक, पत्रकार और व्यापारियों दी श्रधांजलि

भदोही । जिले के सुरियावॉ क्षेत्र के वरिष्ठ पत्रकार अशोक सिंह की माता छबिराजी देवी पत्नी स्व.राजधारी सिंह के निधन पर  क्षेत्र मे गहरा शोक ब्याप्त है|इनका अन्तिम संस्कार वाराणसी के मर्णिकर्णिका घाट पर किया गया|इनके जेष्ठ पुत्र सुभाष सिंह ने मुखाग्नि दी|वे८२ वर्ष की थी इनके तीन पुत्रो मे बड़े सुभाष सिंह सहकारी बैंक के सचिव है .अशोक सिंह वरिष्ठ पत्रकार वअधिवक्ता सबसे छोटे विनोद सिंह दिब्यॉग संघ के प्रदेश सचिव है|इनके निधन का समाचार जैसे ही क्षेत्र वासियो को मिला तो लोग उनके पैत्रिक आवास बलीपुर पहुचकर शोक संवेदना ब्यक्त की|शोक प्रकट करने वालो मे पत्रकार कृष्णानन्द उपाध्याय प्रभुनाथ शुक्ला. श्यामधर मिश्रा ़राजमणि पाण्डेय. अमर सिंह. राजकुमार. ब्यपार मण्डल के नन्द लाल गुप्ता. विनय चौरसिया .रामगरीब गुप्ता.लक्ष्मीकान्त जायसवाल. अवधेश ऊमऱ अब्दुल रऊफ. जटाशंकर मौर्य. डा़ चन्द्रेश मौर्य ने शोक जताया है ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें